KVS Offline Admission 2025: बाल वाटिका एवं कक्षा 2 से ऊपर की सभी कक्षाओं के लिए ऑफलाइन आवेदन 2 अप्रैल से शुरू, जानें पूरी प्रक्रिया।

नई दिल्ली– केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए बाल वाटिका, कक्षा 2 एवं अन्य उच्च कक्षाओं में एडमिशन हेतु ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया 2 अप्रैल 2025 से आरंभ कर दी है। अभिभावक संबंधित विद्यालय में जाकर निर्धारित फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते हैं।

इन कक्षाओं के लिए शुरू हुए आवेदन:

  • बाल वाटिका (Bal Vatika) 1, 2, 3
  • कक्षा 2 से लेकर कक्षा 11 तक
नोट: कक्षा 1 के लिए एडमिशन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में पहले से ही चल रही है।

आवेदन की महत्वपूर्ण तिथि:

  • शुरुआत: 2 अप्रैल 2025
  • अंतिम तिथि: 11 अप्रैल 2025 (या सीटें भरने तक)

आवेदन प्रक्रिया (Offline Process):

  • संबंधित केंद्रीय विद्यालय की वेबसाइट से एडमिशन नोटिस देखें।
  • विद्यालय में जाकर एडमिशन फॉर्म प्राप्त करें।
  • फॉर्म भरने के बाद सभी आवश्यक डॉक्युमेंट्स के साथ जमा करें।
  • सीट उपलब्धता के आधार पर मेरिट के अनुसार चयन होगा।

कक्षा अनुसार आयु सीमा (Age Criteria):

कक्षा (Class) न्यूनतम आयु (Minimum Age) अधिकतम आयु (Maximum Age) जन्म तिथि सीमा (सत्र 2025-26 के अनुसार)
बाल वाटिका-1 3 वर्ष 4 वर्ष 1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 के बीच जन्म
बाल वाटिका-2 4 वर्ष 5 वर्ष 1 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 के बीच जन्म
बाल वाटिका-3 5 वर्ष 6 वर्ष 1 अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2020 के बीच जन्म
कक्षा 1 6 वर्ष 8 वर्ष 1 अप्रैल 2017 से 31 मार्च 2019 के बीच जन्म
कक्षा 2 7 वर्ष 9 वर्ष 1 अप्रैल 2016 से 31 मार्च 2018 के बीच जन्म
कक्षा 3 8 वर्ष 10 वर्ष 1 अप्रैल 2015 से 31 मार्च 2017 के बीच जन्म
कक्षा 4 9 वर्ष 11 वर्ष 1 अप्रैल 2014 से 31 मार्च 2016 के बीच जन्म
कक्षा 5 10 वर्ष 12 वर्ष 1 अप्रैल 2013 से 31 मार्च 2015 के बीच जन्म
कक्षा 6 11 वर्ष 13 वर्ष 1 अप्रैल 2012 से 31 मार्च 2014 के बीच जन्म
कक्षा 7 12 वर्ष 14 वर्ष 1 अप्रैल 2011 से 31 मार्च 2013 के बीच जन्म
कक्षा 8 13 वर्ष 15 वर्ष 1 अप्रैल 2010 से 31 मार्च 2012 के बीच जन्म
कक्षा 9 14 वर्ष 16 वर्ष 1 अप्रैल 2009 से 31 मार्च 2011 के बीच जन्म
कक्षा 10 15 वर्ष 17 वर्ष 1 अप्रैल 2008 से 31 मार्च 2010 के बीच जन्म
कक्षा 11 16 वर्ष 18 वर्ष 1 अप्रैल 2007 से 31 मार्च 2009 के बीच जन्म

जरूरी दस्तावेज़:

  • छात्र का जन्म प्रमाण पत्र
  • पिछली कक्षा की मार्कशीट/रिपोर्ट कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड (यदि हो)

महत्वपूर्ण जानकारी:

  • सभी आवेदन केवल सीट की उपलब्धता पर निर्भर होंगे।
  • किसी भी प्रकार की अनुचित जानकारी मिलने पर आवेदन रद्द किया जा सकता है।
  • KVS की वेबसाइट या संबंधित विद्यालय से जानकारी अपडेट करते रहें।

Related posts