कालेश्वर बनकर ठगने वाला महमूद गिरफ्तार, युवतियों से करता था अश्लील हरकत।

रुद्रपुर: सनातन धर्म और तांत्रिक विद्या की आड़ में लोगों को ठगने और युवतियों से अश्लील हरकत करने वाले ढोंगी बाबा महमूद उर्फ कालेश्वर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी लंबे समय से लोगों को चमत्कार और बीमारी दूर करने का झांसा देकर शिकार बना रहा था।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि बाजपुर चौकी दोराहा क्षेत्र की एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी दो बेटियां लंबे समय से बीमार थीं। इलाज न मिलने पर परिवार परेशान था। इसी बीच परिचित के जरिए वह कालेश्वर बाबा के पास पहुंचे। बाबा ने दावा किया कि वह छूकर बीमारी दूर कर देगा, लेकिन इसी बहाने दोनों युवतियों से अश्लील हरकत कर डाली।

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री धामी ने 8,299 श्रमिक परिवारों को दी बड़ी सौगात, ₹24.85 करोड़ की राशि DBT के माध्यम से ट्रांसफर।

गरीब और मजबूर परिवारों को बनाता था शिकार

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि बाबा कालेश्वर दरअसल बाजपुर कनौरा गांव का रहने वाला महमूद है। उसने लोगों को फंसाने के लिए हिंदू नाम अपनाया और खुद को सिद्ध तांत्रिक बताकर मासूम परिवारों को निशाना बनाता था।

एसएसपी ने बताया कि महमूद खासतौर पर उन परिवारों को शिकार बनाता था जो बीमारी, गरीबी या पारिवारिक संकट से गुजर रहे होते थे। वह झाड़-फूंक और सम्मोहन का ढोंग करके पीड़ितों पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाता और अपनी योजना को अंजाम देता था।

उत्तराखंड से यूपी तक फैला नेटवर्क

पुलिस जांच में सामने आया कि महमूद का नेटवर्क सिर्फ उत्तराखंड तक ही सीमित नहीं था, बल्कि उत्तर प्रदेश के पीलीभीत, बरेली और मुरादाबाद तक फैला हुआ था। आरोपी लगातार अपना ठिकाना बदलता और नए शिकार की तलाश में घूमता रहता था।

इसे भी पढ़ें: पौड़ी आपदा प्रभावित क्षेत्रों का भूवैज्ञानिक निरीक्षण, अतिवृष्टि से पहाड़ी ढालों पर भारी क्षति।

पीड़ित परिवार की शिकायत पर महमूद के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज किया गया। सोमवार को पुलिस ने उसे दोराहा चौकी से 200 मीटर आगे रामपुर रोड पर दबोच लिया। अब पुलिस अन्य जिलों में भी जांच कर रही है ताकि और पीड़ितों की पहचान हो सके।

Related posts

Leave a Comment