देहरादून के राजपुर में काल बन कर आई तेज रफ्तार मर्सिडीज, 4 बेकसूरों की ली जान और कई हुए घायल।

सवांददाता, देहरादून: राजपुर रोड पर साईं मंदिर के पास एक हादसे में तेज रफ़्तार मर्सिडीज कार ने कई लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद मर्सिडीज कार लोगों को रौंदने के बाद गायब मौके से गायब हो गयी। हादसे के बाद पुलिस कार चालक की तलाश में जुटी हुई है।

इसे भी पढ़ें: सीएम धामी ने किया “उड़ान“ योजना के अंतर्गत चार हेली सेवाओं का शुभारंभ, राज्य में पर्यटन एवं आर्थिक विकास को मिलेगी गति!

राजधानी दून में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। लग्जरी कारों में सवार अमीरजादे बेखौफ होकर नियमों के साथ आमजन को भी रौंद रहे हैं। बुधवार रात को राजपुर रोड पर काले रंग की एक बेकाबू मर्सिडीज कार ने सड़क पर चल रहे कई लोगों और कुछ वाहनों को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि मर्सिडीज की चपेट में आकर 04 व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि 02 लोग घायल हो गए। हादसे में जान गंवाने वाले उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। दूसरी तरफ मर्सिडीज कार चालक मौका देखकर फरार होने में सफल हो गया। हादसे की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

अस्पताल ले जाने पर श्रमिकों को चिकित्सकों ने किया मृत घोषित:

उन्होंने बताया कि मर्सिडीज कार चालक को पकड़ने के लिए नाकेबंदी की गई है। सीसीटीवी कैमरों की मदद से कार की जानकारी जुटाई जा रही है। हिट एंड रन के इस केस में आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे 04 श्रमिक राजपुर रोड पर पैदल अपने घर जा रहे थे। साईं मंदिर के पास उत्तरांचल अस्पताल के सामने मसूरी की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें रौंद दिया। बेकाबू कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि चारों श्रमिक कई फीट दूर छिटक कर गिरे और फिर कार पास में खड़ी एक स्कूटी से टकराई। स्कूटी में बैठक दो अन्य व्यक्ति भी घायल हो गए।

मर्सडीज गाड़ी पर लगी थी चंडीगढ़ की नंबर प्लेट:

घटना के बाद कार सवार वहां से शहर की ओर फरार हो गए। सभी को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चारों श्रमिकों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, 02 अन्य को प्राथमिक उपचार दिया गया है। घटना के समय एक दुकान के बाहर बैठे व्यक्ति ने बताया कि कार काले रंग की मर्सडीज थी और चंडीगढ़ की नंबर प्लेट लगी हुई थी। उसने बताया कि साईं मंदिर के पास कार अचानक अनियंत्रित हो गई और फुटपाथ की ओर जाने लगी। तभी श्रमिक कार की चपेट में आ गए।

इसे भी पढ़ें: चमोली के माणा कैंप के पास भारी हिमस्खलन से 57 मजदूरों के फंसे होने की आशंका, रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी सेना और आईटीबीपी

दुर्घटना के बाद क्षेत्रवासियों का हंगामा, किया पुलिस का घेराव:

सड़क दुर्घटना के बाद क्षेत्रवासियों का गुस्सा फूट गया। लोगों ने आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि आए दिन तेज रफ्तार वाहन राजपुर रोड पर हादसों का सबब बनते हैं। बेलगाम कार चालक अपना जीवन जोखिम में डालने के साथ ही राहगीर और अन्य वाहन सवारों के लिए भी काल बन जाते हैं। घटना के बाद पहुंचे एसएसपी व अन्य पुलिस अधिकारियों का घेराव करते हुए क्षेत्रवासियों ने जमकर हंगामा काटा। जिस पर एसएसपी अजय सिंह ने क्षेत्र में बैरिकेडिंग लगाने और पुलिस की निगरानी बढ़ाने की बात कही।

हादसे में मृतकों के नाम इस प्रकार है:-
  • मंसाराम पुत्र राम बहादुर निवासी ग्राम लोटी सरैयां रामदीन पुरवां, अयोध्या, उत्तर प्रदेश।
  • रंजीत निवासी ग्राम लोटी सरैयां रामदीन पुरवां, अयोध्या, उत्तर प्रदेश।
  • बलकरण पुत्र नौमीलाल निवासी जगजीतपुर बाराबंकी उत्तर प्रदेश उम्र 40 वर्ष।
  • दुर्गेश निवासी गोरिया रुदौली जिला फैजाबाद, उत्तर प्रदेश।
घायलों का विवरण:-
  • धनीराम पुत्र राजकुमार निवासी अजीजपुर, हरदोई, उत्तर प्रदेश।
  • मोहम्मद साकिब पुत्र मोहम्मद जहीर निवासी ग्राम हसनपुर थाना बाजपट्टी जिला सीतामढ़ी, बिहार।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में हाईकोर्ट ने एक बार फिर किए सहकारी समितियों के चुनाव स्थगित, प्रत्याशियों को लगा झटका।

Related posts