सिलक्यारा सुरंग के पास नवनिर्मित बाबा बौखनाग मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हुए शामिल।

आध्यात्मिक आस्था और बुनियादी ढांचे के विकास का अद्भुत संगम, सुरंग स्थल पर भी करेंगे निरीक्षण

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी आज उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग के पास नवनिर्मित बाबा बौखनाग मंदिर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। यह दिव्य अनुष्ठान दोपहर 12 बजे विधिवत संपन्न हुआ। मुख्यमंत्री इस अवसर पर उस ऐतिहासिक सुरंग के ब्रेकथ्रू स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में भी भाग लेंगे, जहां 2023 में हुए भीषण हादसे के दौरान 41 श्रमिक 17 दिनों तक फंसे रहे थे। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री श्री धामी के नेतृत्व में किए गए अद्वितीय रेस्क्यू ऑपरेशन ने उन सभी मजदूरों की जान बचाई थी।

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिखाई संवेदनशीलता, आमजन की पीड़ा को समझने वाले जनसेवक की छवि फिर हुई उजागर।

मुख्यमंत्री धामी ने उस कठिन समय में बाबा बौखनाग मंदिर के निर्माण का संकल्प लिया था, जिसे आज मूर्त रूप दिया गया है। यह मंदिर न केवल श्रद्धा का केंद्र बनेगा, बल्कि उस रेस्क्यू मिशन की स्मृति में एक भावनात्मक प्रतीक भी होगा।

मुख्यमंत्री का यह दौरा न केवल आध्यात्मिक महत्व का है, बल्कि उत्तराखंड के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक मजबूत कदम भी है।

सिलक्यारा सुरंग: तीर्थाटन मार्ग में क्रांतिकारी बदलाव

चारधाम यात्रा मार्ग में अहम भूमिका निभाने वाली सिलक्यारा सुरंग

  • करीब ₹853 करोड़ की लागत से तैयार की जा रही है।
  • इसकी लंबाई 4.531 किलोमीटर होगी और यह दो लेन व दो दिशा की होगी।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी सम्मानित।

इस सुरंग के निर्माण से श्री गंगोत्री और श्री यमुनोत्री धाम के बीच की दूरी 26 किलोमीटर तक कम हो जाएगी, जिससे यात्रियों को यात्रा में समय की बचत होगी और सड़क सुरक्षा भी बेहतर होगी।

Related posts