ऋषिकेश में स्कूटी चोरी का खुलासा: दो वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की गई स्कूटी और मोबाइल बरामद।

श्यामपुर में हुए झगड़े के बाद हुई थी स्कूटी चोरी, मंसा देवी फाटक से पकड़े गए आरोपी

ऋषिकेश (देहरादून): कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र में स्कूटी चोरी की वारदात का पुलिस ने चंद दिनों में खुलासा कर दिया है। इस मामले में दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गई स्कूटी और मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है।

श्यामपुर में झगड़े के बाद चोरी हुई स्कूटी

घटना के अनुसार वादी श्री सागर दंवाण पुत्र श्री सुरेन्द्र सिंह दंवाण निवासी ऋषिकेश का श्यामपुर क्षेत्र में कुछ अज्ञात व्यक्तियों से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इस दौरान वादी बेहोश हो गए और इसी का फायदा उठाकर अज्ञात चोर उनकी स्कूटी (संख्या: यूके-14-एल-4062) चोरी कर ले गए। वादी की तहरीर पर कोतवाली ऋषिकेश में तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई।

इसे भी पढ़ें: Big Breaking: बदरीनाथ हाईवे पर मलबा और पत्थर गिरने से मार्ग अवरुद्ध, यात्रियों को सुरक्षित जगह रुकने की दी सलाह।

एसएसपी देहरादून के दिशा-निर्देशों पर पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। दिनांक 28 जून 2025 को चेकिंग के दौरान पुलिस ने मंसा देवी फाटक से बाईपास रोड ऋषिकेश की ओर जाने वाले तिराहे के पास से दो अभियुक्तों को चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपी और बरामदगी

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई:

  1. विवेक वर्मा उर्फ विवेक सोनी, पुत्र ब्रजेश वर्मा।
  2. हिमांशु चौधरी, पुत्र वीरेन्द्र चौधरी।

पुलिस को आरोपियों के पास से चोरी की गई स्कूटी (UK-14-L-4062) और वादी सागर दंवाण का मोबाइल फोन भी स्कूटी की डिग्गी से बरामद हुआ है।

इसे भी पढ़ें: अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी, मुख्यमंत्री धामी ने जनता से की सतर्क रहने की अपील।

पुलिस की तत्परता से खुला मामला

पुलिस की तत्परता और प्रभावी चेकिंग अभियान से यह मामला जल्दी सुलझ गया और चोरों को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया। पुलिस टीम की सतर्कता से जनता में कानून व्यवस्था के प्रति भरोसा और मजबूत हुआ है।

Related posts

Leave a Comment