10वीं की छात्रा से छेड़छाड़, विरोध करने पर हुआ अपहरण | हल्द्वानी में सनसनीखेज वारदात।

ट्यूशन जाते समय मनचले ने जबरन उठाया, बाद में नैनीताल रोड पर छोड़ा

हल्द्वानी: शहर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। 10वीं कक्षा की छात्रा से कई दिनों से छेड़छाड़ कर रहा युवक तब बेकाबू हो गया जब छात्रा के पिता ने विरोध किया। आरोपी ने अपने साथी संग छात्रा का अपहरण कर लिया और कुछ देर बाद नैनीताल रोड पर छोड़कर फरार हो गया।

जानकारी के मुताबिक, नैनीताल रोड स्थित एक कॉलोनी निवासी व्यक्ति की 15 वर्षीय बेटी शनिवार शाम रोजाना की तरह ट्यूशन जा रही थी। इसी दौरान सुहेल नाम का युवक और उसका एक साथी स्कूटी पर आए और छात्रा को जबरदस्ती उठा ले गए। परिजनों का कहना है कि आरोपी कई दिनों से छात्रा से छेड़छाड़ कर रहा था। जब छात्रा ने इसकी जानकारी पिता को दी तो उन्होंने आरोपी के घर जाकर विरोध जताया था।

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में अगले 3 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने की चेतावनी।

धमकी देकर छोड़ा छात्रा को

परिवार ने छात्रा की तलाश शुरू की तो कुछ समय बाद आरोपी ने छात्रा को नैनीताल रोड पर छोड़ दिया। छात्रा के अनुसार, आरोपी ने धमकी दी कि अगर उसने किसी को इस घटना के बारे में बताया तो वह जान से मार देगा।

कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि आरोपी सुहेल के खिलाफ छेड़छाड़, अपहरण और जान से मारने की धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: सीएम धामी का मास्टर स्ट्रोक: अग्निवीरों को सरकारी सेवाओं में मिलेगा 10% आरक्षण।

Related posts

Leave a Comment