दिव्यांग छात्रों को मिलेगी समर्पित शिक्षा, आउटसोर्सिंग की व्यवस्था होगी समाप्त
135 माध्यमिक विद्यालयों में होंगे नियमित विशेष शिक्षक नियुक्त
Uttarakhand Teacher Job 2025: उत्तराखंड के 135 माध्यमिक विद्यालयों में दिव्यांग छात्रों के लिए विशेष शिक्षकों की नियमित भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। हाल ही में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में “उत्तराखंड विशेष शिक्षा शिक्षक सेवा नियमावली 2025” को मंजूरी दे दी गई है, जिससे अब ये भर्तियां नियमित रूप से की जा सकेंगी।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बनाए गए 135 पद
शिक्षा विभाग द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव के अनुसार, यह भर्ती सुप्रीम कोर्ट के 7 मार्च 2025 के आदेश और 20 मार्च 2025 के शासनादेश के आधार पर की जा रही है। इन आदेशों के तहत 135 पदों का सृजन किया गया था, लेकिन सेवा नियमावली नहीं होने के कारण भर्ती की प्रक्रिया लंबित थी। अब कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद इस प्रक्रिया को जल्द आगे बढ़ाया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: बड़ी खबर: पंचायती राज विभाग को मिलेगा स्वच्छ भारत अभियान-3 का जिम्मा।
अब आउटसोर्सिंग नहीं, होगी नियमित नियुक्ति
विशेष शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष गणेश शाह ने जानकारी दी कि अब तक इन शिक्षकों की तैनाती आउटसोर्सिंग के माध्यम से की जाती रही है, जिससे न तो स्थायित्व मिलता था और न ही उचित वेतन। अब सेवा नियमावली लागू होने के बाद नियमित और स्थायी नियुक्ति संभव हो सकेगी, जिससे शिक्षक और छात्र दोनों को लाभ होगा।
दिव्यांग बच्चों वाले विद्यालयों में होगी तैनाती
शिक्षा विभाग के अनुसार, इन विशेष शिक्षकों की नियुक्ति उन्हीं विद्यालयों में की जाएगी, जहाँ दिव्यांग बच्चे अध्ययनरत हैं। इससे इन बच्चों को विशेषज्ञ शिक्षकों के माध्यम से समर्पित और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार, जल्द ही उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) को भर्ती के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा। इसके बाद परीक्षा या चयन प्रक्रिया प्रारंभ होगी।
इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना में गड़बड़ी: अधिकारियों ने खुद उठाया लाभ, जांच के आदेश।
यह निर्णय राज्य में समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। विशेष शिक्षकों की नियमित भर्ती से न केवल दिव्यांग छात्रों की शिक्षा में सुधार होगा, बल्कि लंबे समय से नियमावली की प्रतीक्षा कर रहे योग्य अभ्यर्थियों को भी स्थायी रोजगार का अवसर मिलेगा।