मोबाइल चोरी में शामिल शातिर ठक-ठक गैंग के दो आरोपी गिरफ्तार, 3 महंगे मोबाइल फोन बरामद
देहरादून, विशेष सवांददाता: देहरादून पुलिस को हाल ही में बड़ी सफलता मिली है। एसएसपी देहरादून के निर्देश पर की गई सख्त कार्रवाई के तहत पश्चिमी उत्तर प्रदेश से सक्रिय ठक-ठक गैंग के दो शातिर चोरों को कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन चोरों ने राजधानी के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार से मोबाइल चोरी की तीन वारदातों को अंजाम दिया था।
कैसे चोरी करता है ठक-ठक गैंग?
आदेश कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी एलम थाना कांधला जिला शामली उत्तर प्रदेश व ईनाम पुत्र बुंदू निवासी फतलापुर रोड शिव मन्दिर के पास थाना लिसाडी गेट मेरठ उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया। जो ट्रैफिक सिग्नल या व्यस्त सड़कों पर गाड़ियों के पास आकर खटखटाते हैं और वाहन चालकों को बातों में उलझाकर उनके मोबाइल फोन चुरा लेते हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, मुखबिर तंत्र और लगातार निगरानी के जरिए चन्द्रमणी चौक से दोनों को गिरफ्तार किया। तलाशी में तीन महंगे मोबाइल फोन बरामद किए गए।
इसे भी पढ़ें: Breaking News: ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे में बड़ा सड़क हादसा, कार अलकनंदा नदी में समाई।
चोरी किए गये मोबाइल की जानकारी
- iPhone 15 (रंग – आसमानी) – चोरी की गई घटना: ट्रांसपोर्ट नगर से आईएसबीटी मार्ग।
- iPhone 14 (रंग – सफेद) – चोरी की गई घटना: शिमला बाईपास रेड लाइट।
- Samsung Z Plus Fold – घटना: थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र।
दर्ज मामले
कोतवाली पटेलनगर में दर्ज मुकदमे
- मु0अ0सं0-149/2025 धारा 304(2)
- मु0अ0सं0-150/2025 धारा 304(2)
थाना नेहरू कॉलोनी में दर्ज मुकदमे
- मु0अ0सं0-135/2025 धारा 303(2)
इसे भी पढ़ें: Breaking News: सैन्य अभियान के दौरान देश ने खोए अपने वीर सपूत, एक कैप्टन और एक मेजर शहीद।
पूछताछ में हुआ खुलासा
- आरोपी नशे के आदी हैं और अपने महंगे शौक व नशे की पूर्ति के लिए ऐसी घटनाओं को अंजाम देते थे।
- उन्होंने बताया कि मोबाइल बेचने की फिराक में थे लेकिन फोन महंगे होने और पुलिस की सख्ती के चलते बेच नहीं सके।
- दोनों आरोपी पहले भी जेल जा चुके हैं, जिसकी पुष्टि की जा रही है।
पुलिस की तत्परता ने बचाई और घटनाएं
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम ने न सिर्फ तेजी से कार्रवाई की बल्कि ऐसे गिरोह पर रोक लगाने की दिशा में प्रभावशाली कदम उठाया है।