देहरादून पुलिस ने मसूरी में कश्मीरी शॉल विक्रेता से अभद्रता करने वालों पर की त्वरित कार्रवाई, क्षेत्र में बढ़ाई सुरक्षा
देहरादून: चारधाम यात्रा के दृष्टिगत उत्तराखंड पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करते हुए देहरादून में बाहरी राज्यों से आने वाले व्यापारियों और प्रवासियों के लिए गृह राज्य से सत्यापन अनिवार्य कर दिया है। बिना सत्यापन दस्तावेज के आने वालों पर वैधानिक कार्यवाही की चेतावनी दी गई है।
सत्यापन अभियान पूरे जिले में जारी
वर्तमान में चारधाम यात्रा के चलते देहरादून जनपद में वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। मसूरी सहित सभी थाना क्षेत्रों में फेरीवालों, फड-ठेली संचालकों और किरायेदारों का सत्यापन किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर श्री गंगोत्री और श्री यमुनोत्री धाम के कपाट खुले, चारधाम यात्रा 2025 का हुआ विधिवत शुभारंभ।
दून पुलिस का संदेश: “हर बाहरी आगंतुक की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता”
देहरादून पुलिस ने स्पष्ट किया है कि वह प्रदेश में आने वाले हर कानूनी व्यवसायी और प्रवासी की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, बशर्ते वे अपने गृह राज्य से सत्यापन करवाकर आएं।
मसूरी में कश्मीरी युवक के साथ अभद्रता करने वालों पर हुई त्वरित पुलिस कार्रवाई
हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें मसूरी के माल रोड क्षेत्र में तीन युवक एक कश्मीरी शॉल विक्रेता से अभद्र व्यवहार करते दिखे। वीडियो के वायरल होते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) देहरादून ने त्वरित संज्ञान लेते हुए वीडियो में दिख रहे तीनों युवकों की पहचान कर 25 अप्रैल 2025 को उन्हें हिरासत में लेकर आवश्यक कार्यवाही की।
कश्मीरी व्यापारियों को सुरक्षा का भरोसा
इस घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए SSP देहरादून ने मसूरी क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया कि वे कश्मीरी मूल के व्यापारियों से संपर्क कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दें। इसके तहत मसूरी में निवासरत और कार्यरत कश्मीरी मूल के दुकानदारों, फेरीवालों, मजदूरों से संवाद स्थापित कर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की गई।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखण्ड बनेगा ड्रोन और डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग का हब: सीएम धामी।
मीडिया रिपोर्ट पर हुई कार्यवाही
16 कश्मीरी शॉल विक्रेताओं द्वारा मसूरी छोड़ने की जानकारी सामने आई थी। इस पर SSP देहरादून ने त्वरित संज्ञान लेते हुए दो कश्मीरी व्यापारियों से सीधे संपर्क साधा। उन्होंने बताया कि वे घुमंतू व्यवसायी हैं और किसी भय के कारण नहीं, बल्कि अपने सामान्य कार्य के तहत स्थान परिवर्तन करते रहते हैं। SSP देहरादून ने कुपवाड़ा (J&K) के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से संवाद कर देहरादून से कश्मीर लौटे व्यापारियों को आश्वस्त करने और उन्हें वापस भेजने का आग्रह किया। कुपवाड़ा से भी उन्हें सुरक्षा आश्वासन प्रदान किया गया।
मसूरी में सुरक्षा गई बढ़ाई
मसूरी में उन सभी क्षेत्रों में जहां कश्मीरी मूल के लोग रहते हैं या व्यवसाय करते हैं, पुलिस द्वारा पैट्रोलिंग बढ़ाई गई है और सतर्क निगरानी रखी जा रही है। व्यापारी समुदाय ने पुलिस संवाद में बताया कि वे वर्षों से शांति से व्यापार कर रहे हैं और स्थानीय लोगों से कोई परेशानी नहीं हुई।