चमोली में गूंजा भक्ति का स्वर, थैंग गांव में सुनंदा दशमी मेले का भव्य आयोजन।

श्रद्धालुओं ने मां सुनंदा की पूजा-अर्चना कर मांगी मनौतियां चमोली: उत्तराखंड के चमोली जनपद के थैंग गांव में पारंपरिक आस्था और सांस्कृतिक धरोहर से जुड़ा सुनंदा दशमी मेला धूमधाम से आयोजित किया गया। इस मौके पर ग्रामीणों और श्रद्धालुओं ने मां सुनंदा की विशेष पूजा-अर्चना कर अपने और क्षेत्र के सुख-समृद्धि की कामना की। मेले में आसपास के गांवों — चांई, भर्की और थैंग के ग्रामीणों की बड़ी संख्या में सहभागिता रही। लोगों ने पारंपरिक ढंग से मां सुनंदा की पूजा की और मंदिर परिसर में भक्ति और आस्था का…

Read More