बाजार के मौजूदा हालात में यूनियन म्यूचुअल फंड ने भारतीय इक्विटी बाजार को बताया ’’आकर्षक’’।

सवांददाता, देहरादून: यूनियन म्यूचुअल फंड ने अपनी नवीनतम तिमाही ‘स्टेट ऑफ द मार्केट’ रिपोर्ट में भारतीय इक्विटी बाजारों को उनके फेयर वैल्यू स्पेक्ट्रम* इंडिकेटर में ’अट्रैक्टिव ज़ोन’ के तौर पर अपग्रेड किया है। यह ’फेयर एंड मॉडरेटली एक्सपेंसिव’ ज़ोन से एक उल्लेखनीय बदलाव को दर्शाता है, गौरतलब है कि कैलेंडर वर्ष 2024 में बाजार अधिकांश समय तक इसी ज़ोन में बने रहे थे। भारत के दीर्घकालिक मैक्रोइकोनॉमिक फंडामेंटल बने हुए मज़बूत: इस घटनाक्रम पर टिप्पणी करते हुए यूनियन एसेट मैनेजमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (यूनियन एएमसी) के मुख्य निवेश अधिकारी श्री…

Read More