थराली आपदा पीड़ितों को मिलेगा 5-5 लाख मुआवज़ा: CM धामी का बड़ा ऐलान।

भवन और प्रतिष्ठान पूर्ण क्षतिग्रस्त होने पर भी मिलेगी सहायता

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने थराली आपदा में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के आश्रितों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का बड़ा ऐलान किया है। साथ ही जिन लोगों के भवन और प्रतिष्ठान आपदा में पूरी तरह नष्ट हो गए हैं, उन्हें भी पांच-पांच लाख रुपये की मदद दी जाएगी।

शनिवार को दिल्ली से लौटने के बाद सीएम धामी ने थराली आपदा और राहत-बचाव कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद और शीघ्र पुनर्वास का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इस मुश्किल घड़ी में हर पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है।

इसे भी पढ़ें: आपदा में मौत के 72 घंटे के भीतर मिलेगी आर्थिक सहायता : सीएम धामी।

मुख्यमंत्री के निर्देश: राहत और पुनर्वास कार्य तेज़ हों

  • स्याना चट्टी झील से पानी की निकासी जल्द की जाए।
  • थराली आपदा में बेघर हुए लोगों को तत्काल आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
  • प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्वास कार्य तेजी से शुरू हो।
  • बिजली, पानी और सड़क नेटवर्क सहित मूलभूत सुविधाओं को शीघ्र बहाल किया जाए।

विशेषज्ञ समिति करेगी आपदाओं का अध्ययन

मुख्यमंत्री ने आपदाओं के पैटर्न और संभावित खतरों से निपटने के लिए विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों की एक कमेटी गठित करने के निर्देश दिए। यह कमेटी राज्य में गाड़-गदेरों में जमा मलबे का आंकलन करेगी और सुरक्षा उपायों पर रिपोर्ट तैयार करेगी।

सीएम धामी ने थराली आपदा के दौरान त्वरित कार्रवाई और प्रभावी समन्वय के लिए चमोली के जिलाधिकारी की सराहना की। उन्होंने कहा कि अन्य जिलों को भी आपदा प्रबंधन में इसी प्रकार सक्रिय रहना चाहिए। राज्य में अगले दो दिन के लिए जारी ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए सभी जिलाधिकारियों को तैयारियां पुख्ता रखने और संवेदनशील स्थानों पर आपदा प्रबंधन सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

इसे भी पढ़ें: ऋषिकेश में पुलिस को बड़ी सफलता: 13.58 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार।

मुख्यमंत्री धामी का संकल्प

सीएम धामी ने कहा– “आपदा की इस घड़ी में सरकार हर प्रभावित परिवार के साथ पूरी ताकत से खड़ी है। राज्य में आपदा सुरक्षा, बचाव और राहत तंत्र को और मजबूत किया जाएगा। विशेषज्ञ कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर राज्य हित में प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।”

Related posts

Leave a Comment