एम्स ऋषिकेश और जिला अस्पताल में लिया घायलों का हाल, इलाज और राहत के निर्देश
मुख्यमंत्री ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का जाना हाल
हरिद्वार: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुए हादसे में घायल श्रद्धालुओं का हालचाल जानने के लिए हरिद्वार जिला चिकित्सालय और एम्स ऋषिकेश का दौरा किया। उन्होंने सभी पीड़ितों से भेंट कर उनका हालचाल जाना और चिकित्सकों से उनके इलाज की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने अस्पताल प्रशासन और चिकित्सकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सीय सुविधा तत्काल और बिना किसी बाधा के उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि सरकार घायलों के इलाज में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतेगी।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में UCC के तहत विवाह पंजीकरण की समय सीमा बढ़ी, एक वर्ष के भीतर कर सकेंगे निशुल्क रजिस्ट्रेशन.
तत्काल राहत और सहायता के आदेश
मुख्यमंत्री धामी ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी आवश्यक सुविधाएं घायलों और उनके परिजनों को शीघ्र मुहैया कराई जाएं। उन्होंने इस दुःखद घटना से प्रभावित प्रत्येक व्यक्ति के साथ सरकार की संवेदनशीलता प्रकट की।
सरकार हर घड़ी पीड़ितों के साथ: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने कहा, “राज्य सरकार इस कठिन समय में पीड़ितों और शोकाकुल परिजनों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है।” उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार घायलों के इलाज और पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद करेगी।
मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, विधायक श्री मदन कौशिक, विधायक श्री आदेश चौहान सहित जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। सभी ने घायलों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया।
