नेपाल सीमा सुरक्षा पर सरकार सख्त, सीमावर्ती जिलों में बढ़ाई सतर्कता।

मुख्यमंत्री धामी ने की उच्च स्तरीय बैठक

एसएसबी और सुरक्षा एजेंसियों को कड़े निर्देश

देहरादून: नेपाल में तनाव और राजनीतिक हालात को देखते हुए उत्तराखंड सरकार पूरी तरह सतर्क हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों को सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा पुख्ता करने और सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने चंपावत, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस व सशस्त्र सीमा बल (SSB) के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीमा की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सीमाओं पर असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जाए। आवश्यकतानुसार अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती भी की जाए।

इसे भी पढ़ें: सीएम धामी ने दिए सख्त निर्देश: बरसात के बाद पुनर्निर्माण कार्यों में स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार।

सोशल मीडिया पर निगरानी

सीएम ने अधिकारियों को सोशल मीडिया पर सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए ताकि किसी भी अफवाह, भ्रामक सूचना या भड़काऊ कंटेंट पर समय रहते कार्रवाई की जा सके। इसके लिए जिला प्रशासन को केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों और एसएसबी के साथ लगातार समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए गए।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों, ग्राम समितियों, पुलिस बल और वन विभाग को मिलकर सामूहिक भागीदारी से निगरानी व्यवस्था को और सशक्त बनाया जाए। सीमा से लगे सभी प्रवेश मार्गों पर सघन चेकिंग की जाए ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत रोक लगाई जा सके।

बॉर्डर पर सख्त चौकसी

नेपाल हिंसा के बाद पुलिस मुख्यालय ने चंपावत, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर में अतिरिक्त सुरक्षा बरतने के आदेश दिए हैं। आईजी कानून व्यवस्था डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि इंटेलिजेंस इनपुट्स के आधार पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सोशल मीडिया पर भड़काऊ और भ्रामक पोस्ट करने वालों को भी चिह्नित किया जा रहा है।

सीमा से सटे जिलों में पुलिस और एसएसबी संयुक्त रूप से गश्त कर रही है। पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है और बॉर्डर चौकियों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है। पुलिस मुख्यालय लगातार तीनों जिलों से अपडेट ले रहा है ताकि किसी भी प्रकार की चूक न हो।

इसे भी पढ़ें: देहरादून: भाजपा महानगर के एक बड़े नेता के फ्लैट पर बिना अनुमति चल रही थी देर रात पार्टी, पुलिस ने मारा छापा।

Related posts

Leave a Comment