हरियाणा निवासी तस्कर गिरफ्तार, विकासनगर के बाढ़वाला में होनी थी शराब की डिलीवरी
हरबर्टपुर: उत्तराखंड पंचायत चुनाव-2025 को प्रभावित करने की साजिश एक बार फिर बेनकाब हुई है। कोतवाली पुलिस ने कुल्हाल इंटेक के पास बड़ी कार्रवाई करते हुए चंडीगढ़ मार्का अंग्रेजी शराब की 16 पेटियां जब्त की हैं। यह शराब मतदाताओं को लुभाने के उद्देश्य से विकासनगर के बाढ़वाला क्षेत्र में वितरित की जानी थी। आरोपी हरियाणा निवासी बलिंदर को मौके से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस बैरियर से भागने की कोशिश, पीछा कर पकड़ा
मंगलवार रात कुल्हाल चौकी प्रभारी विकसित पंवार और उनकी टीम वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पांवटा साहिब की ओर से तेज रफ्तार में आती एक कार को रुकने का इशारा किया गया। लेकिन चालक ने वाहन रोकने के बजाय निर्माणाधीन देहरादून-पांवटा राजमार्ग की ओर भागने की कोशिश की। पुलिस ने पीछा करते हुए कार को कुल्हाल इंटेक के पास घेर लिया और चालक को पकड़ लिया।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2025: पंचायत चुनाव के मद्देनज़र देहरादून जिले में धारा 163 हुई लागू।
हरियाणा से चंडीगढ़ की शराब, पंचायत चुनाव में बांटने की थी साजिश
पूछताछ में बलिंदर ने बताया कि वह हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के संभलका गांव का निवासी है। कार में लदी शराब को बाढ़वाला में एक व्यक्ति को सुपुर्द करना था। इस डिलीवरी के बदले उसे ₹5000 मिलना तय हुआ था।
बलिंदर ने यह भी बताया कि यमुनानगर के शादीपुर निवासी रविंद्र नामक व्यक्ति ने यह शराब चंडीगढ़ से तस्करी कर कार में लोड करवाई थी। रविंद्र हिमाचल के पांवटा तक उसके साथ आया था और वहीं उतर गया।
मतदाताओं को लुभाने की थी तैयारी, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस के अनुसार यह शराब पंचायत चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए बांटी जानी थी। कोतवाली प्रभारी विनोद सिंह गुसाईं ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और कार को जब्त कर लिया गया है। शराब की डिलीवरी लेने वाले व्यक्ति की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा 2025: दुकानों पर मालिक का नाम, लाइसेंस और पहचान पत्र दिखाना होगा अनिवार्य, सख्त दिशा-निर्देश जारी।
इस कार्रवाई में आसन बैराज चौकी प्रभारी संदीप पंवार भी टीम के साथ शामिल रहे। पुलिस की सक्रियता और तत्परता के चलते पंचायत चुनाव में शराब वितरण की साजिश नाकाम हो गई और एक बड़ा अपराध होने से पहले ही रोका जा सका।