“ऑपरेशन कालनेमि” की बड़ी सफलता: देहरादून पुलिस ने पकड़े 25 ढोंगी बाबा, बांग्लादेशी नागरिक भी गिरफ्तार।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर शुरू हुआ अभियान, SSP अजय सिंह खुद सड़क पर उतरे – धर्म के नाम पर धोखा करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन

देहरादून: उत्तराखंड में “ऑपरेशन कालनेमि” के तहत देहरादून पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के सख्त निर्देशों के बाद शुरू किए गए इस अभियान में पुलिस ने धर्म का चोला ओढ़े ढोंगी बाबाओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। इस अभियान के तहत देहरादून में एक बांग्लादेशी नागरिक को बाबा के भेष में पकड़ा गया, जिस पर विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में मना CSC दिवस 2025: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया सीएससी वीएलई पुरस्कार वितरण।

SSP अजय सिंह खुद उतरे सड़कों पर

एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने “ऑपरेशन कालनेमि” की निगरानी स्वयं की और सड़क किनारे बाबा बने बैठे लोगों से सीधे पूछताछ की। उन्होंने मौके पर बैठे कई तथाकथित साधु-संतों से ज्योतिष और वेद-शास्त्रों से जुड़े प्रश्न पूछे, जिनके उत्तर न देने पर उन्हें ढोंगी बाबा घोषित कर कार्रवाई के आदेश दिए।

25 ढोंगी बाबा गिरफ्तार, कई अन्य राज्यों से थे जुड़े

पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में देहरादून के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 25 ढोंगी बाबा गिरफ्तार किए गए। इनमें से 20 से अधिक ढोंगी साधु अन्य राज्यों से आकर धर्म के नाम पर लोगों को गुमराह कर रहे थे। कई मामले ऐसे भी पाए गए जहां इन बाबाओं ने लोगों से ठगी करने के लिए धार्मिक भावनाओं का सहारा लिया था।

एसएसपी अजय सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि धार्मिक रूप में लोगों को भ्रमित कर ठगी करने वाले तथाकथित बाबाओं की पहचान कर उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि उत्तराखंड की भूमि पर धार्मिक आस्था के नाम पर धोखा देने वालों को बख्शा न जाए।

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में भू-कानून उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई, राजा भैया समेत कई की जमीन जब्त।

Related posts

Leave a Comment