पटेलनगर क्षेत्र के गोरखपुर में रास्ते को लेकर हुए झगड़े ने ले ली एक जीवन की बलि, SSP के निर्देश पर पुलिस ने 48 घंटे में किया आरोपियों को गिरफ्तार
देहरादून: राजधानी देहरादून के पटेलनगर थाना क्षेत्र के गोरखपुर इलाके में दो सगे भाइयों के बीच ज़मीनी रास्ते को लेकर शुरू हुआ विवाद एक दर्दनाक मोड़ पर खत्म हुआ। मारपीट के दौरान आई चोटों के कारण एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना 13 जुलाई की है, जब मृतक पप्पू निवासी गोरखपुर चौक, अपने भाई राजू और भतीजे सागर से रास्ते के विवाद को लेकर उलझ पड़ा। आरोप है कि राजू ने अपने बेटे सागर के साथ मिलकर पप्पू के साथ जमकर मारपीट की, जिससे गंभीर चोटें लगने पर पप्पू की मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें: डा. तृप्ता ठाकुर को मिली उत्तराखण्ड तकनीकी शिक्षा की कमान, 3 वर्षों के लिए हुई नियुक्ति।
धारा 103(1) BNS के तहत मुकदमा किया गया पंजीकृत
मामले की गंभीरता को देखते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) देहरादून द्वारा तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। तहरीर मृतक के पुत्र मनोज द्वारा दी गई थी, जिसमें राजू और सागर के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया गया।
पटेलनगर थाने में दर्ज एफआईआर (मु0अ0सं0-358/2025) के अनुसार, अभियुक्तों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) BNS के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने 15 जुलाई को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में 59 वर्षीय राजू और 26 वर्षीय उसका बेटा सागर शामिल हैं।