नैनीताल दुष्कर्म प्रकरण: पीड़िता और उसकी बहन की शिक्षा का जिम्मा उठाएगी सरकार, मुख्यमंत्री धामी का पीड़िता के परिवार से संवाद।

त्वरित न्याय, सख्त कार्रवाई और हरसंभव सहायता का भरोसा, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा– मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

नैनीताल, संवाददाता: उत्तराखंड के नैनीताल दुष्कर्म प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गंभीर रुख अपनाया है। उन्होंने स्वयं पीड़िता के परिवार से दूरभाष पर बात कर गहरी संवेदना प्रकट की और हरसंभव सहायता का भरोसा दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पीड़िता और उसके परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है।

मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल को निर्देश दिए हैं कि पीड़िता के परिवार को सुरक्षा के साथ-साथ सभी जरूरी प्रशासनिक सहायता तत्काल उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि इस अमानवीय अपराध में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें कठोर से कठोर सजा दिलाई जाएगी।

इसे भी पढ़ें: Breaking News: उत्तराखंड के कर्मचारियों को महंगाई से राहत, डीए बढ़ाकर किया 55 प्रतिशत।

त्वरित जांच और पीड़िता की शिक्षा सुनिश्चित

मुख्यमंत्री के निर्देशों के तहत:

  1. प्रोबेशन अधिकारी को पीड़िता को स्पॉन्सरशिप योजना से जोड़ने के निर्देश दिए गए।
  2. समाज कल्याण अधिकारी को बच्ची के लिए अनुमन्य आर्थिक सहायता की प्रक्रिया तत्काल पूरी कर अगले दिन तक सहायता उपलब्ध कराने को कहा गया।
  3. पीड़िता और उसकी बहन की शिक्षा व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा सुनिश्चित की जाएगी, जिससे बच्ची का भविष्य सुरक्षित रह सके।

नैनीताल पूरी तरह सुरक्षित

जिलाधिकारी नैनीताल ने कहा कि जिले में कानून-व्यवस्था पूर्णतः नियंत्रण में है और पर्यटकों के लिए नैनीताल पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने आश्वस्त किया कि शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।

इसे भी पढ़ें: Breaking News: टिहरी में रमन की मौत के सदमे में लापता हुई किशोरी कोमल का शव खाई से बरामद।

Related posts

Leave a Comment