देहरादून में शराब की दुकानों पर प्रशासन की छापेमारी, तीन दुकानों पर लगा जुर्माना। ग्राहक से निर्धारित मूल्य से अधिक वसूली कर रहे थे विक्रेता
देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता: उत्तराखंड में शराब दुकानों की ओवररेटिंग पर अब सख्ती शुरू हो गई है। आबकारी आयुक्त के निर्देश पर आबकारी मुख्यालय की टीम ने देहरादून में शराब की दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान तीन दुकानों पर निर्धारित दर से अधिक कीमत पर शराब बेचते हुए दुकानदार पकड़े गए। तीनों के खिलाफ चालान किया गया है और प्रत्येक पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: नैनीताल दुष्कर्म प्रकरण: पीड़िता और उसकी बहन की शिक्षा का जिम्मा उठाएगी सरकार, मुख्यमंत्री धामी का पीड़िता के परिवार से संवाद।
मूल्य से पांच रुपये अधिक वसूली जा रही थी कीमत
सहायक आबकारी आयुक्त राजीव चौहान ने जानकारी दी कि पहली कार्रवाई रिस्पना पुल स्थित एक विदेशी मदिरा की दुकान पर की गई। जहां विक्रेता निर्धारित मूल्य से पांच रुपये अधिक वसूल रहा था। दूसरी छापेमारी शास्त्री नगर स्थित देसी मदिरा की दुकान पर हुई, वहां भी पांच रुपये अधिक वसूली की जा रही थी। तीसरी कार्रवाई डोईवाला क्षेत्र की कुंवावाला उप दुकान में की गई, जहां भी ओवररेटिंग की पुष्टि हुई।
लगातार जारी रहेगी ओवररेटिंग पर इस तरह की कार्रवाई
आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और शराब की दुकानों पर निगरानी बढ़ाई जाएगी। विभाग ने दुकानदारों को चेताया है कि निर्धारित मूल्य से अधिक राशि लेने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।