देहरादून: भाजपा महानगर के एक बड़े नेता के फ्लैट पर बिना अनुमति चल रही थी देर रात पार्टी, पुलिस ने मारा छापा।

पार्टी के लिए बुक कराया गया था फ्लैट, राजपुर इलाके में एएनटीएफ की कार्रवाई

देहरादून: रविवार देर रात राजपुर इलाके में एक भाजपा नेता के फ्लैट पर पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने छापामारा। पुलिस के अनुसार, वहां बिना अनुमति देर रात तक पार्टी चल रही थी।

पुलिस जांच में सामने आया कि राजपुर स्थित फ्लैट, जो साईं मंदिर के पास है, को एक समूह ने पार्टी के लिए बुक कराया था। यह फ्लैट भाजपा नेता और महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल की संपत्ति बताई जा रही है, जिस पर होम स्टे संचालित होता है।

इसे भी पढ़ें: सीएम धामी ने दिए सख्त निर्देश: बरसात के बाद पुनर्निर्माण कार्यों में स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार।

मादक पदार्थों की पुष्टि नहीं, 11 लोगों का चालान

पार्टी में मौजूद 11 लोगों को पुलिस ने मेडिकल जांच के लिए भेजा। जांच में मादक पदार्थों के सेवन की पुष्टि नहीं हुई, लेकिन इलाके की शांति भंग करने के आरोप में सभी 11 लोगों का पुलिस एक्ट के तहत चालान किया गया।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि देहरादून में वीकेंड पर बिना अनुमति देर रात पार्टियों पर रोक है। इसी निर्देश के तहत एएनटीएफ की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई की। पुलिस ने सभी होम स्टे, गेस्ट हाउस, क्लब और प्रतिष्ठान संचालकों को चेतावनी दी है कि बिना अनुमति देर रात पार्टी या कार्यक्रम आयोजित करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: पौड़ी गढ़वाल में भालू का आतंक, पैठाणी रेंज में भालू की बढ़ती गतिविधियों से हड़कंप।

Related posts

Leave a Comment