शिकायत पर तुरंत हुई कार्रवाई, देहरादून पुलिस की बड़ी सफलता
देहरादून: थाना डालनवाला पुलिस ने होटल के कमरे से चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया लैपटॉप और मोबाइल फोन सहित अन्य सामान बरामद किया गया है।
दिनांक 19 सितम्बर 2025 को वादी श्री रवि चड्डा निवासी सोलन (हिमाचल प्रदेश) ने थाना डालनवाला में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि वे होटल स्टेटस इन, ओल्ड सर्वे रोड, देहरादून में ठहरे हुए थे। इसी दौरान रात्रि में अज्ञात व्यक्ति उनके कमरे से लैपटॉप, चार्जर, बैग, मोबाइल फोन, वाहन की चाबी, आधार कार्ड और पैन कार्ड चोरी कर ले गया। तहरीर के आधार पर थाना डालनवाला पर मु०अ०सं०-134/2025 धारा 305 BNS पंजीकृत किया गया।
इसे भी पढ़ें: सीएम धामी ने मंदिरों के सौन्दर्यीकरण व आपदा राहत कार्यों के लिए करोड़ों की धनराशि स्वीकृत की।
CCTV और सुरागरसी से पकड़े गए आरोपी
घटना के अनावरण हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देश पर पुलिस टीम सक्रिय हुई।
- पुलिस ने होटल और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले।
- संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की।
- लगातार सुरागरसी और पतारसी की गई।
पुलिस की मेहनत रंग लाई और दिनांक 21 सितम्बर 2025 को चैकिंग के दौरान कान्वेंट रोड परेड ग्राउंड के पास से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं –
- उदय जायसवाल, पुत्र राजेश जायसवाल, निवासी कैनाल रोड, बारीगढ़, राजपुर, देहरादून।
- लक्की कुमार, पुत्र देवराज कुमार, निवासी ग्राम सांसों, पावो, पौड़ी गढ़वाल (हाल कैनाल रोड, नालापानी, देहरादून)।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखण्ड स्नातक स्तरीय परीक्षा 2025 में नकलकांड की जांच के लिए SIT गठित।
दोनों के कब्जे से चोरी किया गया सामान बरामद कर लिया गया है। देहरादून पुलिस की त्वरित कार्रवाई से यह साफ हो गया है कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने जनता से अपील की है कि संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।