Uttarakhand Board Result 2025: हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम 19 अप्रैल को होगा घोषित।

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर नैनीताल द्वारा 19 अप्रैल 2025 को सुबह 11 बजे जारी किया जाएगा परीक्षा परिणाम

रामनगर (नैनीताल):– उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर द्वारा आयोजित एक बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2025 तथा पुनर्परीक्षा (संपूरक परीक्षा) वर्ष 2024 का परीक्षा परिणाम 19 अप्रैल 2025 को पूर्वाह्न 11:00 बजे घोषित किया जाएगा।

इस बैठक की अध्यक्षता माध्यमिक शिक्षा निदेशक उत्तराखंड, देहरादून द्वारा की गई। जो रामनगर स्थित परिषद कार्यालय में सम्पन्न हुई। परीक्षा फल समिति की यह पहली बैठक थी, जिसमें यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।

विभाग द्वारा जारी की गई अधिसूचना
विभाग द्वारा जारी की गई अधिसूचना
इसे भी पढ़ें: राजभवन देहरादून में शपथ ग्रहण समारोह: राधा रतूड़ी बनीं राज्य मुख्य सूचना आयुक्त​।

छात्र कैसे देखें अपना परिणाम

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कक्षा के परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।

Related posts