मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर सख्त कार्रवाई, हरिद्वार व टिहरी गढ़वाल में होगी खुली जनसंवाद बैठकें
देहरादून: उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) के अंतर्गत आयोजित स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा 2025 में कथित नकल संबंधी आरोपों को लेकर शासन-प्रशासन सख्त रुख अपनाए हुए है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर इस पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच की जा रही है। इसी क्रम में 24 सितम्बर 2025 को विशेष अन्वेषण दल (SIT) का गठन किया गया था।
विशेष अन्वेषण दल (SIT) ने अपनी जांच को आगे बढ़ा दिया है। जांच प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाने व अभ्यर्थियों से सीधे संवाद स्थापित करने के लिए SIT द्वारा विशेष जन संवाद बैठकों का आयोजन प्रस्तावित किया गया है।
इसे भी पढ़ें: पेपर लीक मामले में कार्रवाई: प्रो. सुमन और पुलिसकर्मियों पर निलंबन, खालिद की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर।
कब और कहां होंगी बैठकें?
- 27 सितम्बर 2025 (शनिवार) – हरिद्वार जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में दोपहर 12:00 से 1:00 बजे तक।
- 29 सितम्बर 2025 (सोमवार) – टिहरी गढ़वाल जिले के कलेक्टर सभागार में दोपहर 12:00 से 1:00 बजे तक।
इन जन संवाद बैठकों में इच्छुक प्रतियोगी अभ्यर्थी, उनके अभिभावक, कोचिंग संस्थान और जनसरोकार से जुड़े लोग शामिल हो सकते हैं।
- वे अपनी शंकाएँ और प्रश्न सीधे SIT के समक्ष रख सकेंगे।
- यदि किसी के पास नकल प्रकरण से संबंधित कोई सूचना है, तो उसे भी साझा किया जा सकता है।
- यह बैठक पारदर्शिता बढ़ाने और अभ्यर्थियों को भरोसा दिलाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखण्ड स्नातक स्तरीय परीक्षा 2025 में नकलकांड की जांच के लिए SIT गठित।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ कर दिया है कि परीक्षा में नकल या अनियमितताओं को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। SIT की जांच न केवल आरोपों की सच्चाई उजागर करेगी, बल्कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई भी सुनिश्चित करेगी।