उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2025: शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई नामांकन प्रक्रिया, जनता में दिखा लोकतंत्र के प्रति उत्साह।

5 जुलाई तक कुल 63,812 नामांकन पत्र दाखिल, 9 जुलाई तक होगी जांच; 10 व 11 जुलाई को नाम वापसी

देहरादून: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के लिए नामांकन प्रक्रिया 2 जुलाई से शुरू होकर 5 जुलाई, 2025 तक शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। इस दौरान प्रदेशभर (हरिद्वार को छोड़कर) के जनपदों में कुल 63,812 नामांकन पत्र प्राप्त हुए। यह आंकड़ा प्रदेश की जनता के लोकतंत्र में बढ़ते भरोसे और सक्रिय सहभागिता को दर्शाता है।

नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन यानी 5 जुलाई को ही कुल 31,622 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए। यह दर्शाता है कि पंचायत चुनाव को लेकर आम नागरिकों में कितनी उत्सुकता और भागीदारी है।

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री धामी का सख्त एक्शन: फर्जी राशन व आयुष्मान कार्ड धारकों पर दर्ज हुए मुकदमे।

पदवार नामांकन आंकड़े

पदों के अनुसार प्राप्त नामांकन पत्रों की स्थिति इस प्रकार रही:

  1. सदस्य, जिला पंचायत (358 पद) – 1,907 नामांकन।
  2. सदस्य, क्षेत्र पंचायत (2,974 पद) – 11,629 नामांकन।
  3. प्रधान, ग्राम पंचायत (7,499 पद) – 22,028 नामांकन।
  4. सदस्य, ग्राम पंचायत (55,587 पद) – 28,248 नामांकन।

इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि ग्राम स्तर से जिला स्तर तक लोकतांत्रिक प्रक्रिया में जनता की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली है।

अब आगे जांच और नाम वापसी की प्रक्रिया

नामांकन प्रक्रिया के सफल समापन के बाद अब अगला चरण नामांकन पत्रों की जांच का है। यह प्रक्रिया 9 जुलाई, 2025 तक पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद 10 और 11 जुलाई, 2025 को उम्मीदवारों को नाम वापसी का अवसर प्रदान किया जाएगा।

पंचायत चुनाव 2025 में लोकतंत्र की जड़ें और गहरी होती दिख रही हैं। नामांकन के रिकॉर्ड आंकड़े प्रदेश की जनता के राजनीतिक जागरूकता और लोकतांत्रिक भावना का परिचायक हैं।

इसे भी पढ़ें: बड़ी खबर: रेल और बैंकिंग सेवाओं में हुए अहम बदलाव, जानिए आम जनता पर क्या होगा असर।

Related posts

Leave a Comment