उत्तराखण्ड बनेगा ड्रोन और डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग का हब: सीएम धामी।

‘सूर्या ड्रोन टेक 2025’ में दिखीं अत्याधुनिक भारतीय ड्रोन तकनीकें, युवाओं को टेक्नोलॉजी और इनोवेशन से जोड़ने का संकल्प

देहरादून: उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून छावनी स्थित जसवंत ग्राउंड में आयोजित “सूर्या ड्रोन टेक 2025” कार्यक्रम का उद्घाटन कर अत्याधुनिक ड्रोन तकनीकों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड को ड्रोन एवं डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में विकसित करने का संकल्प दोहराया।

इस दो दिवसीय कार्यक्रम (29-30 अप्रैल) का आयोजन भारतीय सेना की सेंट्रल कमांड और सोसाइटी ऑफ इंडियन डिफेंस मैन्युफैक्चरर्स (SIDM) के संयुक्त प्रयास से किया गया है। इस प्रदर्शनी में भारत में विकसित आधुनिक ड्रोन तकनीकें प्रदर्शित की गईं, जो सैन्य और नागरिक दोनों उद्देश्यों के लिए उपयुक्त हैं।

इसे भी पढ़ें: Breaking News: नकली पनीर बनाने वालों पर बड़ी कार्रवाई, प्रशासन ने 29 क्विंटल ज़हरीला पनीर किया जब्त।

मुख्यमंत्री ने कहा:

उत्तराखण्ड जैसे भौगोलिक रूप से संवेदनशील राज्य में ड्रोन तकनीक आपदा राहत कार्यों में वरदान साबित हो रही है। हमारा उद्देश्य है कि राज्य के युवा इस तकनीक में दक्ष हों और नागरिक उपयोग के लिए भी नवाचार करें।

कार्यक्रम में मौजूद गणमान्य व्यक्ति
कार्यक्रम में मौजूद गणमान्य व्यक्ति

उत्तराखण्ड डिफेंस टेक्नोलॉजी की दिशा में अग्रणी भूमिका निभाने को तैयार

उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार की नई औद्योगिक नीति में डिफेंस प्रोडक्शन और टेक्नोलॉजी इनोवेशन को प्राथमिकता दी गई है। “सूर्या ड्रोन टेक 2025” जैसे आयोजन न केवल तकनीकी उपलब्धियों का मंच प्रदान करते हैं, बल्कि युवाओं को इनोवेशन के लिए प्रेरित करते हैं। मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में हो रहे तकनीकी नवाचारों की सराहना करते हुए कहा, की “भारत में ड्रोन और डिफेंस टेक्नोलॉजी का विकास आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, और उत्तराखण्ड इस दिशा में अग्रणी भूमिका निभाने को तैयार है।”

इसे भी पढ़ें: खुशखबरी: अब एक ही पोर्टल से अपडेट होंगे आधार, पैन, वोटर आईडी और ड्राइविंग लाइसेंस के नाम और पते।

कार्यक्रम में डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्रीज, स्टार्टअप्स, MSMEs, ड्रोन विशेषज्ञ, एनसीसी कैडेट्स और स्कूली छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस आयोजन ने युवाओं में तकनीकी रुचि और इनोवेशन की भावना को प्रोत्साहन देने का कार्य किया है।

Related posts

Leave a Comment