उत्तराखंड के सबसे बड़े LUCC चिटफंड घोटाले की, अब होगी सीबीआई जांच।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी मंजूरी, देशभर में 189 करोड़ की ठगी का मामला

92 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सीबीआई को सौंपा गया

देहरादून: उत्तराखंड में हुए LUCC चिटफंड घोटाले की जांच अब केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) करेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले को सीबीआई को हस्तांतरित करने की अनुमोदना दे दी है। आरोप है कि एक फर्जी सहकारी समिति बनाकर उत्तराखंड समेत देशभर में करीब 189 करोड़ रुपये की ठगी को अंजाम दिया गया।

LUCC नाम की चिटफंड कंपनी ने राज्य के दूरस्थ पहाड़ी गांवों से लेकर प्रमुख शहरों तक 35 शाखाएं खोली थीं। कंपनी ने लोगों को कम समय में ज्यादा मुनाफे का लालच दिया। निवेशकों से कहा गया कि उनका पैसा विदेशों में सोना, तेल और रिफाइनरी जैसे क्षेत्रों में लगाया जाएगा। कई मामलों में निवेश की परिपक्वता के बावजूद राशि वापस नहीं की गई।

इसे भी पढ़ें: छात्रवृत्ति घोटाले पर मुख्यमंत्री धामी सख्त: 92 शिक्षण संस्थाएं जांच के घेरे में, मुख्यमंत्री ने दिए SIT जांच के निर्देश।

पुलिस कर चुकी है कई गिरफ्तारियां, राज्यभर में 13 केस दर्ज

अब तक देहरादून, पौड़ी, उत्तरकाशी, टिहरी और रुद्रप्रयाग जिलों में इस घोटाले से जुड़े 13 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। राज्य पुलिस द्वारा कई आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है। अन्य राज्यों के हजारों लोग भी इस चिटफंड ठगी का शिकार हुए हैं। उत्तराखंड पुलिस ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट सरकार को सौंप दी थी, जिसके बाद यह मामला अब सीबीआई को सौंपा गया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि “देवभूमि उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।” मुख्यमंत्री का यह बयान राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाता है।

इसे भी पढ़ें: अपर आदर्श कॉलोनी के पांच नाबालिग कांवड़ यात्रियों की बाइक का दर्दनाक हादसा: दो की मौत, तीन घायल।

Related posts

Leave a Comment