उत्तरकाशी आपदा: सीएम धामी ने दिया एक माह का वेतन, युद्धस्तर पर राहत-बचाव कार्य जारी।

मुख्यमंत्री ने देर रात आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर समीक्षा की, हरसंभव मदद का भरोसा

राज्य सरकार का राहत अभियान युद्धस्तर पर जारी

उत्तरकाशी: धराली और हर्षिल क्षेत्र में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा के बाद राज्य सरकार द्वारा व्यापक स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य जारी हैं। बादल फटने और भूस्खलन की घटनाओं के बाद मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वयं राहत प्रयासों की कमान संभाल ली है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आपदा पीड़ितों की सहायता के लिए अपने एक माह का वेतन प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस कठिन समय में आपदा प्रभावितों के साथ खड़ी है और सभी को आगे आकर सहायता करनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: उत्तरकाशी आपदा: मुख्यमंत्री धामी ने धराली में रेस्क्यू ऑपरेशन की प्रगति की समीक्षा, राहत कार्यों को तेज़ करने के दिए निर्देश।

जनप्रतिनिधियों और आम जनता से सहयोग की अपील

मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संगठनों, प्रशासनिक अधिकारियों और आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी क्षमता के अनुसार राहत कार्यों में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि इस आपदा से निपटने के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा।

मुख्यमंत्री धामी ने देर रात उत्तरकाशी स्थित आपदा कंट्रोल रूम का दौरा किया और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में आपदा राहत कार्यों की समीक्षा की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए।

राहत सामग्री और मूलभूत सेवाओं की तत्काल व्यवस्था के निर्देश

सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री, भोजन, पानी, चिकित्सा और सुरक्षित स्थानों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि विसेट और जेनसेट जैसी सुविधाओं को धराली-हर्षिल क्षेत्र में शीघ्र पहुंचाया जाए ताकि संचार व्यवस्था बहाल की जा सके।

मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि NDRF, SDRF, आईटीबीपी, पुलिस सहित सभी एजेंसियां मौके पर कार्य कर रही हैं और लगातार राहत एवं बचाव कार्यों में लगी हुई हैं।

इसे भी पढ़ें: थराली आपदा पर मुख्यमंत्री धामी का एक्शन मोड: “हमारे लिए एक-एक जिंदगी बेहद कीमती”।

भविष्य की आपदाओं से निपटने की रणनीति पर जोर

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि ऐसी आपदाओं से निपटने के लिए एक ठोस रणनीति तैयार की जाए जिसमें पूर्वानुमान तंत्र और संचार नेटवर्क को और मजबूत किया जाए। विभागीय समन्वय पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि राहत कार्यों में कोई देरी न हो।

मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों से हेलीकॉप्टर द्वारा लाए जा रहे लोगों को उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था करने को कहा। साथ ही, केंद्र सरकार द्वारा हर संभव सहायता का भरोसा मिलने की भी जानकारी दी।

सड़क, बिजली, पानी और संचार सेवाओं की बहाली को प्राथमिकता

सीएम धामी ने धराली और हर्षिल क्षेत्र में सड़क संपर्क, बिजली, जल आपूर्ति और संचार व्यवस्था को शीघ्र बहाल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन कार्यों को युद्धस्तर पर पूरा किया जाए ताकि जनजीवन सामान्य हो सके।

इसे भी पढ़ें: फर्जी दस्तावेज़ धारकों पर चलेगा बुलडोज़र: उत्तराखंड में 9,600 से ज्यादा अपात्र राशन कार्ड किए गए रद्द।

Related posts

Leave a Comment