रानीपोखरी में बाइक चोरी का खुलासा: वाहन चोर अरविंद्र कृषाली गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद।

सीसीटीवी फुटेज, मैनुअल पुलिसिंग और मुखबिर तंत्र के संयोजन से देहरादून पुलिस को मिली बड़ी सफलता

देहरादून— थाना रानीपोखरी क्षेत्र में हुई वाहन चोरी की गुत्थी को सुलझाते हुए दून पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर अरविन्द्र कृषाली पुत्र जोगेन्द्र कृषाली को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिल (CD डीलक्स, नंबर: UK07-AM-4860) बरामद कर ली गई है।

शिकायत और प्रारंभिक कार्यवाही

दिनांक 18 अप्रैल 2025 को श्री बुद्धि सिंह निवासी जोगीयाण अठूरवाला थाना डोईवाला ने थाना रानीपोखरी में एक लिखित शिकायत दी थी कि अज्ञात चोर उनकी बाइक चोरी कर ले गए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा संख्या 32/2025, धारा 303(2) भा.दं.सं. के अंतर्गत पंजीकृत किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने:

  • घटना स्थल के आसपास के CCTV फुटेज खंगाले।
  • संदिग्धों की पहचान और निगरानी हेतु मैनुअल पुलिसिंग और भौतिक सत्यापन किया।
  • स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।
  • थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग एवं सत्यापन अभियान चलाया।
इसे भी पढ़ें: Breaking News: चमोली के निजमुला मार्ग पर कार खाई में गिरी, शादी से लौट रहे पांच लोगों की मौके पर मौत।

जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर गुजराडा मोड़ रानीपोखरी के पास से अरविंद्र कृषाली को पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बाइक चोरी की बात स्वीकार की। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली है।

पूर्व में भी चोरी की घटनाओं में जा चुका है जेल

गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में भी चोरी की घटनाओं में जेल जा चुका है। हाल ही में वह जेल से बाहर आया था और पुनः आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाया गया। इस घटना के सफल अनावरण से देहरादून पुलिस की गंभीरता, त्वरित कार्रवाई और प्रोफेशनल कार्यशैली सामने आई है, जिससे आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना और विश्वास और मजबूत हुआ है।

इसे भी पढ़ें: Breaking News: डोईवाला की फैक्ट्री में चोरी का दून पुलिस ने किया खुलासा, तीन शातिर चोर गिरफ्तार।

Related posts