भूमि विवाद में आरोपियों के नाम हटाने के एवज में मांगी थी पांच लाख की रिश्वत, पहली किश्त लेते ही विजिलेंस टीम ने किया गिरफ्तार
देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत एक और बड़ी कार्रवाई सामने आई है। विजिलेंस टीम ने पटेलनगर थाने की आईएसबीटी चौकी के प्रभारी एसआई देवेश खुगशाल को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी चौकी इंचार्ज एक भूमि विवाद के केस में आरोपियों के नाम हटाने के लिए पांच लाख रुपये की मांग कर रहा था।
इसे भी पढ़ें: Big Breaking: उत्तराखंड पंचायतों में फिर से प्रशासक होंगे नियुक्त, सरकार लाएगी नया अध्यादेश।
गैंगस्टर एक्ट लगाने की दी थी धमकी
शिकायतकर्ता की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, जावेद नामक व्यक्ति ने बंजारावाला क्षेत्र की एक जमीन से जुड़ा प्रार्थनापत्र पुलिस को सौंपा था। इस मामले की जांच एसआई देवेश खुगशाल कर रहे थे। आरोप है कि खुगशाल ने शिकायतकर्ता को धमकाया कि यदि पैसे नहीं दिए गए, तो उसके दोस्तों को गैंगस्टर एक्ट के तहत जेल भेज दिया जाएगा।
विजिलेंस की टीम ने किया मौके से रंगेहाथ गिरफ्तार
इसके बाद शिकायतकर्ता ने विजिलेंस से संपर्क किया और विजिलेंस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक ट्रैप ऑपरेशन चलाया। जैसे ही शिकायतकर्ता ने पहली किश्त के रूप में एक लाख रुपये चौकी इंचार्ज को दिए, विजिलेंस टीम ने मौके पर ही उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
इसे भी पढ़ें: Breaking News: हरिद्वार में महिला से दुष्कर्म के बाद मिर्च झोंककर हमला, आरोपी फरार।
सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत हुई कार्रवाई
विजिलेंस टीम ने चौकी कार्यालय और खुगशाल के घर की तलाशी भी ली। मामले की पुष्टि करते हुए डायरेक्टर विजिलेंस डॉ. वी मुरुगेशन ने बताया कि उत्तराखंड सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत ऐसी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। इस बीच, एसएसपी अजय कुमार ने आरोपी चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।