देश में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारी एक मई को संसद मार्च निकालेंगे। मार्च का आयोजन राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर किया जा रहा है। मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी सिंह रावत की अगुवाई में नई दिल्ली में मार्च की तैयारियों को लेकर सम्मेलन हुआ।सम्मेलन में देशभर से संगठनों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। सम्मेलन में यूपी, उत्तराखंड, बिहार, असम, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, जम्मू कश्मीर, ओडीशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, पंजाब, हिमाचल के पदाधिकारी शामिल हुए।बीपी सिंह रावत ने कहा है कि पुरानी पेंशन बहाली मांग के लिए संसद मार्च कार्यक्रम पहला ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा, जिसमें पूरे देश के कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी, डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी, बैंकर्मी, पुलिसकर्मी, रेलवेकर्मी अपने बच्चों के साथ सिर्फ एक मांग बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन के लिए नई दिल्ली में संसद मार्च में शामिल होंगे। सम्मेलन में मार्च के लिए सभी राज्यों के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। रावत ने कहा कि 2024 आम चुनाव से पहले पुरानी पेंशन बहाली को लेकर केंद्र सरकार पर दबाव बनाना होगा, जो आंदोलन से ही संभव होगा।
Related posts
-
सीएम धामी ने किया मसूरी रोड़ और किमाड़ी क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण, दिए आपदा राहत कार्य तेज करने के निर्देश।
मुख्य सड़कों की शीघ्र मरम्मत और वैकल्पिक मार्ग बनाने पर जोर देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी... -
बड़ी खबर: UKSSSC स्नातक स्तरीय परीक्षा 21 सितंबर को होगी निर्धारित तिथि पर, अफवाहों से दूर रहें अभ्यर्थी।
आयोग ने जारी की विज्ञप्ति, प्रवेश पत्र जारी वेबसाइट से करें डाउनलोड UKSSSC vdo/vpdo exam 2025:... -
दुखद: चमोली में बादल फटने से नंदानगर क्षेत्र में 10 लोग लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने दी जानकारी, मेडिकल टीम और एम्बुलेंस मौके पर रवाना Chamoli Cloudburst: जिले...