रिस्पना पुल के पास भटकी मासूम को खोज कर परिजनों से मिलाया, सोशल मीडिया और त्वरित कार्रवाई से हुआ कामयाब
देहरादून: 22 मई 2025 को देहरादून के थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में एक 3 वर्षीय बच्ची रिस्पना पुल के पास घूमती हुई मिली। बच्ची अपने नाम और पते के बारे में कुछ भी नहीं बता पा रही थी और आशंका थी कि वह खेल-खेल में अपने घर से भटक गई थी।
बच्ची की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नेहरू कॉलोनी पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। आसपास के सभी थानों को सूचना दी गई और सोशल मीडिया के माध्यम से बच्ची के परिजनों की पहचान के लिए प्रचार-प्रसार किया गया।
इसे भी पढ़ें: चोरी की बाइक के साथ तीन शातिर चोर गिरफ्तार, रायवाला पुलिस ने किया खुलासा।
सोशल मीडिया और सूचना तंत्र से मिला सुराग, बच्ची सकुशल सौंपी गई परिजनों को
पुलिस टीम के प्रयासों के चलते यह जानकारी मिली कि बच्ची के परिजन रिस्पना पुल के नीचे नदी किनारे निवास करते हैं। तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने परिजनों की पहचान कर बच्ची को सकुशल उनके सुपुर्द कर दिया।
बच्ची की सकुशल वापसी के बाद परिजनों ने उत्तराखंड पुलिस की कार्यशैली और दून पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया। पुलिस की इस मानवता भरी पहल से एक परिवार की खोई हुई खुशी फिर लौट आई।