देहरादून-मसूरी और हल्द्वानी-नैनीताल रूट पर चलेंगी वातानुकूलित टेम्पो ट्रैवलर, पर्यटन और यातायात व्यवस्था को मिलेगा बढ़ावा
देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने राज्य में परिवहन और पर्यटन व्यवस्था को और बेहतर बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से उत्तराखण्ड परिवहन निगम (UTC) की 20 नई एसी मिनी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये सभी वाहन आधुनिक सुविधाओं से लैस वातानुकूलित टेम्पो ट्रैवलर हैं।
देहरादून-मसूरी और हल्द्वानी-नैनीताल रूट पर होगी तैनाती
इन 20 टेम्पो ट्रैवलर में से:
- 10 वाहन देहरादून से मसूरी रूट पर चलेंगे।
- 10 वाहन हल्द्वानी से नैनीताल रूट पर सेवाएं देंगी।
इसे भी पढ़ें: देश में रोजगार का हाल: एक घंटे का काम भी गिना गया रोजगार के अंदर, फिर भी आधे लोग बेरोजगार।
इससे इन दो प्रमुख पर्यटन मार्गों पर यात्रियों को राहत मिलेगी और जाम की समस्या में कमी आएगी।
सीएम ने खुद किया सफर, बताई योजना की उपयोगिता
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कैम्प कार्यालय से जीटीसी हेलीपैड तक टेम्पो ट्रैवलर से सफर भी किया। उन्होंने इस पहल को परिवहन तंत्र को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। मुख्यमंत्री ने कहा:
“अगर यह पहल सफल रहती है तो ऐसी सुविधाओं की संख्या और बढ़ाई जाएगी। इन बसों से लोगों को सुरक्षित, आरामदायक और किफायती यात्रा मिलेगी, साथ ही प्रदेश की आर्थिक और पर्यटन गतिविधियों को भी गति मिलेगी।”