बड़ी खबर: UKSSSC स्नातक स्तरीय परीक्षा 21 सितंबर को होगी निर्धारित तिथि पर, अफवाहों से दूर रहें अभ्यर्थी।

आयोग ने जारी की विज्ञप्ति, प्रवेश पत्र जारी वेबसाइट से करें डाउनलोड

UKSSSC vdo/vpdo exam 2025: उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने स्पष्ट किया है कि विज्ञापन संख्या-70/00000/2025 के अंतर्गत स्नातक स्तरीय पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 21 सितंबर 2025 (रविवार) को प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक आयोजित की जाएगी।

आयोग की ओर से जानकारी दी गई कि परीक्षा के प्रवेश पत्र 15 सितंबर 2025 से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: दुखद: चमोली में बादल फटने से नंदानगर क्षेत्र में 10 लोग लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी।

सोशल मीडिया पर फैल रही भ्रामक खबरों से सावधान रहें

आयोग के संज्ञान में आया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर परीक्षा स्थगन को लेकर भ्रामक सूचनाएँ प्रसारित की जा रही हैं। आयोग ने इसे पूरी तरह से गलत और अफवाह बताया है। साथ ही स्पष्ट किया कि परीक्षा की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं और यह निर्धारित तिथि व समय पर ही आयोजित होगी।

आयोग ने सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे सोशल मीडिया पर प्रसारित अफवाहों से भ्रमित न हों। परीक्षा केंद्र पर सुगम पहुँच सुनिश्चित करने के लिए अभ्यर्थी परीक्षा से एक दिन पूर्व अपने परीक्षा केंद्र का अवलोकन अवश्य कर लें और प्रवेश पत्र में दिए गए सभी निर्देशों का पालन करें।

इसे भी पढ़ें: चमोली में फटा बादल, नंदानगर घाट क्षेत्र में भारी वर्षा से कई घर क्षतिग्रस्त।

Related posts

Leave a Comment