युवाओं के बीच पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
देहरादून: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी आज अचानक परेड ग्राउंड, देहरादून पहुंचे, जहां आंदोलन कर रहे युवाओं से मुलाकात की। उन्होंने युवाओं की मांग सुनने के बाद घोषणा की कि उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की गत सप्ताह आयोजित परीक्षा प्रकरण की CBI जांच कराई जाएगी।
सीएम धामी ने कहा कि त्योहारों के बीच इतनी गर्मी में आंदोलन कर रहे युवाओं को देखकर उन्हें भी अच्छा नहीं लग रहा। उन्होंने कहा कि सरकार का एक ही संकल्प है कि परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी हो और इसी दिशा में पिछले चार सालों से काम हो रहा है।
SIT जांच के बावजूद CBI जांच पर सहमति
मुख्यमंत्री ने कहा कि वो जानते हैं कि उत्तराखण्ड के युवा पढ़ाई के बाद सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं और अपने जीवन के लिए बड़े सपने देखते हैं। उन्होंने कहा कि वे खुद छात्रों और युवाओं के बीच रहे हैं, इसलिए उनकी भावनाओं और कठिनाइयों को भली-भांति समझते हैं।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड स्नातक स्तरीय परीक्षा 2025 नकल प्रकरण: SIT सक्रिय, जन संवाद बैठकों का होगा आयोजन।
मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि इस प्रकरण की जांच पहले से ही हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में SIT द्वारा की जा रही है और कमेटी ने काम भी शुरू कर दिया है। लेकिन युवाओं की लगातार CBI जांच की मांग को देखते हुए सरकार ने अब इसकी संस्तुति करने का निर्णय लिया है।
युवाओं पर दर्ज मुकदमे होंगे वापस
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह वार्ता वे चाहें तो कार्यालय में भी कर सकते थे, लेकिन युवाओं के कष्ट को देखते हुए वे खुद धरना स्थल पर आए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार युवाओं के साथ खड़ी है। सीएम धामी ने बताया कि पिछले चार सालों में सरकार ने पारदर्शी प्रक्रिया से 25 हजार से अधिक सरकारी भर्तियां की हैं जिनमें कोई शिकायत नहीं आई। सिर्फ एक मामले में संदेह सामने आया है, और इस शंका को दूर करने के लिए ही CBI जांच कराई जा रही है।
मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि आंदोलन के दौरान युवाओं पर दर्ज सभी मुकदमे वापस लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अमृतकाल के विकसित भारत में उत्तराखण्ड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने में युवाओं की सबसे अहम भूमिका होगी।