श्रद्धालुओं ने मां सुनंदा की पूजा-अर्चना कर मांगी मनौतियां
चमोली: उत्तराखंड के चमोली जनपद के थैंग गांव में पारंपरिक आस्था और सांस्कृतिक धरोहर से जुड़ा सुनंदा दशमी मेला धूमधाम से आयोजित किया गया। इस मौके पर ग्रामीणों और श्रद्धालुओं ने मां सुनंदा की विशेष पूजा-अर्चना कर अपने और क्षेत्र के सुख-समृद्धि की कामना की।
मेले में आसपास के गांवों — चांई, भर्की और थैंग के ग्रामीणों की बड़ी संख्या में सहभागिता रही। लोगों ने पारंपरिक ढंग से मां सुनंदा की पूजा की और मंदिर परिसर में भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला।
इसे भी पढ़ें: साइबर ठगों ने महिला को दिखाए 24 एफआईआर के फर्जी दस्तावेज, 4 लाख रुपये हड़पे।
परंपरा और संस्कृति का अद्भुत संगम
स्थानीय लोगों का मानना है कि मां सुनंदा की पूजा-अर्चना करने से परिवार में खुशहाली आती है और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ, जिससे वातावरण और भी पावन एवं उल्लासमय बन गया।
इसके आलावा नैनीताल जनपद के भवाली नगर में मां सुनंदा की भव्य डोला यात्रा धूमधाम सेनिकाली गई। डोला यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और देवी के जयकारों से पूरा नगर गूंज उठा। मां सुनंदा के डोले के दर्शन कर भक्तों ने अपनी मनोकामनाओं के पूर्ण होने की प्रार्थना की। यह आयोजन स्थानीय आस्था और परंपरा का अद्भुत उदाहरण बनकर सामने आया।