नाबालिग अवस्था से कर रहा था शोषण, अब बालिग बेटी ने मां को सुनाई आपबीती
देहरादून सवांददाता: देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां एक पूर्व फौजी पर अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी के अनुसार, पीड़िता की मां ने थाने में तहरीर देकर शिकायत दर्ज करवाई। तहरीर के मुताबिक, पीड़िता ने कई वर्षों तक डर और धमकी के चलते अपने पिता के इस घिनौने कृत्य को छिपाए रखा। अब बालिग होने के बाद उसने मां को अपनी आपबीती बताई।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में पाकिस्तानी नागरिकों की वापसी में तेजी लाने के दिए निर्देश: मुख्यमंत्री पुष्कर धामी।
कई वर्षों तक सहती रही बेटी, डर से नहीं कर पाई खुलासा
महिला ने बताया कि उसकी बेटी के नाबालिग रहने के दौरान ही आरोपी पिता ने उसके साथ दुष्कर्म करना शुरू कर दिया था। आरोपी ने पत्नी के साथ भी अक्सर मारपीट की घटनाएं कीं जिससे परिवार में भय और दहशत का माहौल बना रहा।
इसे भी पढ़ें: Breaking News: दून अस्पताल में बनी अवैध मजार पर चला धामी सरकार का बुल्डोजर।
फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है। जानकारी के अनुसार, आरोपी भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हो चुका है।