राजधानी देहरादून में सक्रिय था वाहन चोरों का गिरोह, चुराई गई 4 मोटरसाइकिलें बरामद
विशेष सवांददाता: देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक नाबालिग गैंग का पर्दाफाश किया है। चार नाबालिगों को संरक्षण में लेते हुए एक बालिक आरोपी यश शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। गैंग के पास से तीन बुलेट और एक स्प्लेंडर बाइक बरामद की गई हैं।
इन मोटरसाइकिलों को अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरी किया गया था और इन्हें सहारनपुर व मुजफ्फरनगर में बेचने की योजना थी, लेकिन बॉर्डर पर सख्त चेकिंग के चलते आरोपी इन्हें बाहर नहीं ले जा सके।
इसे भी पढ़ें: हरिद्वार हादसे के घायलों से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, सरकार दे रही हरसंभव मदद।
चोरी की मोटरसाइकिलों में शामिल थीं महंगी बुलेट बाइक
पुलिस के अनुसार, पकड़े गए युवकों के पास से निम्नलिखित बाइक बरामद हुईं:
- बुलेट मोटरसाइकिल UK07BW7771
- बुलेट मोटरसाइकिल UK07DC2927
- बिना नंबर प्लेट की काली बुलेट मोटरसाइकिल।
- बिना नंबर प्लेट की स्लेटी रंग की स्प्लेंडर।
ऑनलाइन एफआईआर से खुला मामला
प्रेमनगर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने e-FIR के माध्यम से अपनी बुलेट बाइक UK07BW7771 के चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा थाना प्रेमनगर को विशेष टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए गए।
26 जुलाई 2025 को प्रेमनगर पुलिस टीम द्वारा झाझरा चौकी गेट पर चेकिंग के दौरान दो बिना नंबर की बुलेट बाइक पर सवार 5 युवकों को रोका गया। पूछताछ में उन्होंने बाइक चोरी की बात स्वीकार की। दो मोटरसाइकिलें प्रेमनगर व नेहरू कॉलोनी क्षेत्र से चोरी की गई थीं। पूछताछ में एक और बुलेट व स्प्लेंडर को टी स्टेट, प्रेमनगर की झाड़ियों में छिपाने की बात भी सामने आई, जिन्हें पुलिस ने मौके से बरामद किया।
“जेल नहीं भेजे जाते नाबालिग” सोच ने बनाया अपराधी
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि नाबालिग आरोपी इस गलतफहमी में थे कि जेल नहीं भेजा जाएगा, जिससे उन्होंने लगातार बाइक चोरी को अंजाम दिया। महंगे शौक और अपराध की समझ न होने के कारण ये युवा अपराध की ओर बढ़े।
चारों नाबालिगों को बाल न्यायालय में पेश कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया है, जबकि एक आरोपी बालिक (वयस्क) पाया गया, जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में UCC के तहत विवाह पंजीकरण की समय सीमा बढ़ी, एक वर्ष के भीतर कर सकेंगे निशुल्क रजिस्ट्रेशन.