भारत सरकार की वरिष्ठ अधिकारी और एनपीटीआई महानिदेशक बनीं वीर माधो सिंह भण्डारी उत्तराखण्ड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की नई कुलपति
देहरादून: वीर माधो सिंह भण्डारी उत्तराखण्ड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, देहरादून को अब एक नई और अनुभवी नेतृत्वकर्ता मिल गई हैं। भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के अधीन कार्यरत राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण प्रतिष्ठान (NPTI) की महानिदेशक डा. तृप्ता ठाकुर को विश्वविद्यालय की नई कुलपति नियुक्त किया गया है।
डा. तृप्ता ठाकुर की नियुक्ति विश्वविद्यालय अधिनियम-2005 की धारा 9(1) और 9(2) के तहत गठित अन्वेषण समिति द्वारा प्रस्तुत पैनल में से की गई है। कुलाधिपति लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने आदेश जारी कर उनकी नियुक्ति की पुष्टि की है।
इसे भी पढ़ें: हरेला पर्व पर उत्तराखण्ड में पांच लाख पौधे रोपकर रचा गया पर्यावरण संरक्षण का नया इतिहास।
तीन वर्षों के लिए या अग्रेत्तर आदेश तक रहेगा कार्यकाल
आदेशानुसार, डा. ठाकुर को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से अगले 3 वर्षों तक अथवा अग्रेत्तर आदेश तक विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है। इससे विश्वविद्यालय को दीर्घकालिक रणनीति, नवाचार और तकनीकी शोध के क्षेत्र में नई दिशा मिलने की उम्मीद है।
डा. तृप्ता ठाकुर वर्तमान में एनपीटीआई कॉम्प्लैक्स, सेक्टर-33, फरीदाबाद (हरियाणा) में महानिदेशक पद पर कार्यरत हैं। ऊर्जा एवं तकनीकी प्रशिक्षण के क्षेत्र में उनके लंबे अनुभव और प्रशासनिक क्षमता को देखते हुए यह नियुक्ति राज्य के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है। उनकी नियुक्ति से उत्तराखण्ड में तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता, शोध कार्य, और उद्योग-विश्वविद्यालय समन्वय को मजबूती मिलने की संभावना है। विश्वविद्यालय को एक गौरवशाली नेतृत्व मिलने से विद्यार्थियों और शिक्षकों के बीच उत्साह का माहौल है।