दून पुलिस की सख्ती: नाबालिक लड़कियों को बहला-फुसलाकर भगाने वाले फरार अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

महिला और बाल अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई में जुटी देहरादून पुलिस

नाबालिग लड़कियों को भगाने के मामले में दूसरी बड़ी गिरफ्तारी

देहरादून: सहसपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग युवती और उसकी सहेली को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के प्रकरण में फरार चल रहे अभियुक्त भारत निषाद को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले इस मामले में एक अन्य अभियुक्त मोहित जैन को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

दिनांक 16/06/2025 को रामपुर निवासी एक व्यक्ति द्वारा थाना सहसपुर में तहरीर दी गई थी कि उसकी नाबालिग पुत्री और उसकी सहेली घर से बिना बताए कहीं चली गई हैं। उन्हें संदेह था कि मोहित जैन और भारत निषाद ने बहला-फुसलाकर दोनों को भगाया है। इस आधार पर थाना सहसपुर में धारा 173(2) भारतीय न्याय संहिता (भा.न्या.सं.) के तहत मामला दर्ज किया गया।

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री धामी ने ली शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक: बालिका शिक्षा, स्मार्ट स्कूल और कौशल विकास पर विशेष फोकस।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दिए थे सख्त निर्देश

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून ने तत्काल नाबालिगों की बरामदगी और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए 26 जून 2025 को मुखबिर की सूचना पर मोहित पुत्र तेजराम को चोई बस्ती, रामपुर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा था।

घटना में शामिल दूसरा अभियुक्त भारत निषाद पुत्र पाल, निवासी लांघा रोड छरबा, सहसपुर, लगातार फरार चल रहा था। पुलिस टीम ने निरंतर दबिश देकर 13 जुलाई 2025 को लांघा रोड छरबा से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की तत्परता से दो अभियुक्त जेल की सलाखों के पीछे

देहरादून पुलिस की सजगता और मुस्तैदी से महिला और बाल अपराधों के खिलाफ एक और सख्त कदम सामने आया है। ऐसे मामलों में लगातार हो रही त्वरित कार्रवाई समाज में कानून के प्रति विश्वास को और मजबूत कर रही है।

इसे भी पढ़ें: ढोंगी बाबाओं पर दून पुलिस का शिकंजा 34 गिरफ्तार, अब तक 82 फर्जी साधु पकड़े गए।

Related posts

Leave a Comment