यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
देहरादून, विशेष संवाददाता: उत्तराखंड में जारी भारी बारिश के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि प्रदेश में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी विभागों को अलर्ट किया गया है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि रास्ते में रुके हुए यात्रियों के ठहरने, भोजन और अन्य जरूरी सुविधाओं की पूरी व्यवस्था की जाए।
इसे भी पढ़ें: Big Breaking: भारी बारिश के चलते सरकार ने की, चारधाम यात्रा एक दिन के लिए स्थगित।
बदरीनाथ, केदारनाथ और गंगोत्री की यात्रा हुई बहाल
लगातार बारिश के कारण प्रभावित हुई चारधाम यात्रा अब धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। सोमवार से बदरीनाथ, केदारनाथ और गंगोत्री धाम की यात्रा दोबारा शुरू कर दी गई है। हालांकि, यमुनोत्री यात्रा अभी भी सिलाई बैंड और ओजरी मार्ग बंद होने के कारण रुकी हुई है।
रविवार को मौसम अलर्ट के चलते चारधाम यात्रा को एहतियातन 24 घंटे के लिए रोका गया था। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में बारिश के हालात की लगातार समीक्षा की जा रही है और अधिकारियों को 24×7 सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
तीर्थयात्रियों से अपील: मौसम के अनुसार करें यात्रा योजना
मुख्यमंत्री धामी ने तीर्थयात्रियों से अपील की कि वे मौसम के अनुसार अपनी यात्रा योजना बनाएं और किसी भी खतरे की स्थिति में तुरंत सुरक्षित स्थानों पर रुक जाएं। उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि और खराब मौसम की स्थिति में जल्दबाजी न करें और प्रशासन की सलाह का पालन करें।
गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने भी तीर्थयात्रियों से अपील की है कि वे मौसम विभाग और प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी की जाने वाली एडवाइजरी का पालन अवश्य करें। उन्होंने कहा कि इससे न केवल उनकी यात्रा सुरक्षित होगी बल्कि प्रशासन को भी राहत कार्य में सहूलियत मिलेगी।
इसे भी पढ़ें: ऋषिकेश में स्कूटी चोरी का खुलासा: दो वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की गई स्कूटी और मोबाइल बरामद।
मौसम एडवाइजरी का करें पालन
उत्तराखंड सरकार और प्रशासन तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर है। यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि मौसम की स्थिति को देखते हुए ही यात्रा करें और प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का पालन करें ताकि चारधाम यात्रा एक सुखद और सुरक्षित अनुभव बन सके।