नई दिल्ली: केंद्रीय विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2025-26 हेतु पहली कक्षा में दाखिले के लिए नए आवेदन (रजिस्ट्रेशन) जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट kvsagathan.nic.in पर 1 अप्रैल, 2025 से शुरू होंगे। संगठन द्वारा केवीएस परीक्षण पोर्टल एक्टिव किया गया है। उम्मीद है कि जल्द ही केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। ऑनलाइन केवीएस प्रवेश फॉर्म जमा करने के लिए माता-पिता/अभिभावकों को kvsonlineadmission.kvs.gov.in वेबसाइट का उपयोग करना पड़ेगा।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में शिक्षा का अधिकार (RTE) के तहत 4 मार्च 2025 से खुलेंगे आवेदन, इतनी उम्र के बच्चों को मिलेगा प्रवेश
2025-26 में केवीएस कक्षा 1 में प्रवेश (KVS Class 1 admission) के लिए, आवेदकों को केंद्रीय विद्यालय संगठन की ऑफिसियल वेबसाइट में प्रवेश के लिए पंजीकरण करना होगा और ऑनलाइन आवेदन पत्र पूरा करना होगा। एक बार 2025-26 के लिए केवीएस प्रथम श्रेणी प्रवेश सूची (KVS 1st Class admission list for 2025-26) जारी होने के बाद, चयनित उम्मीदवारों को अपने संबंधित केवी स्कूल में आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे। केंद्रीय विद्यालय में बच्चे के प्रवेश को सुरक्षित करने के लिए समय पर पंजीकरण और सभी दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित करें। केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) आधिकारिक वेबसाइट kvsagathan.nic.in पर केवी कक्षा 1 एडमिशन संबंधी केवीएस लॉटरी रिजल्ट लिंक जारी करेगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से केवीएस लॉटरी रिजल्ट की जांच कर सकेंगे। कक्षा 1 केवीएस एडमिशन ऑनलाइन लॉटरी प्रणाली तथा प्राथमिकता श्रेणी के आधार पर दिया जाता है। इसके लिए कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। केंद्रीय विद्यालय कक्षा 1 में प्रवेश प्रक्रिया (2025-26) के लिए आयु ,पात्रता मानदंड, महत्वपूर्ण तिथियां, आवश्यक दस्तावेज आदि के बारे में नीचे विस्तृत में जानकारी दी गयी है।
इस तिथि को खलेगा आवेदन पोर्टल:
1. केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 1 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण तिथि (संभावित)- 1 अप्रैल 2025
2. केवीएस कक्षा 1 के लिए ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि- 20 अप्रैल 2025
3. पंजीकृत उम्मीदवारों के प्रोविजनल चयन और प्रतीक्षा सूची की घोषणा (सीटें खाली रहने पर दूसरी और तीसरी सूची जारी होगी)- अप्रैल/मई 2025
4. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एडमिशन- मई/जून 2025
5. कक्षा आरंभ- 25 जून 2025
पंजीकरण के बाद, केवीएस कक्षा 1 प्रवेश फॉर्म ऑनलाइन भरें। बच्चे का नाम, माता-पिता का विवरण, जन्म तिथि आदि जैसे सटीक विवरण प्रदान करें। दिशानिर्देशों के अनुसार आवश्यक दस्तावेज जैसे जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण आदि अपलोड करें। एक बार चयनित होने के बाद, उम्मीदवारों को सत्यापन के लिए संबंधित केंद्रीय विद्यालय में आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे।
इसे भी पढ़ें: जानिए क्या है पात्रता शर्ते, उत्तराखंड में मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के लिए
ऐसे करें नया रजिस्ट्रेशन:
1. केंद्रीय विद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाएं।
2. होमपेज पर ‘New Registration’ बटन पर क्लिक करें।
3. निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और घोषणा के चेकबॉक्स पर क्लिक करें, फिर आगे बढ़ें पर क्लिक करें।
4. स्क्रीन पर केंद्रीय विद्यालय ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म विंडो खुल जाएगी।
5. उपयुक्त जगह पर बच्चे का नाम, माता-पिता का नाम, जन्म तिथि, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर और अन्य विवरण दर्ज करें। आवश्यक सभी दस्तावेज जमा करें।
6. स्क्रीन पर दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करें और ‘रजिस्टर’ बटन पर क्लिक करें।
7. दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। इसे दर्ज करें और संपर्क विवरण की पुष्टि करने के लिए सबमिट करें।
8. लॉगिन विवरण स्क्रीन पर दिखाई देगा।
9. उन्हें नोट कर लें और आगे के संदर्भ के लिए सुरक्षित रख लें।
छात्रों को केवीएस आवेदन पत्र के साथ निर्धारित दस्तावेज जमा करने होंगे।
1. जन्म प्रमाण पत्र या जन्मतिथि का प्रमाण
2. बच्चे का पासपोर्ट साइज़ फोटो
3. निवास प्रमाण
4. एससी/एसटी/ओबीसी प्रमाण पत्र
5. ईडब्ल्यूएस/बीपीएल प्रमाण पत्र
6. एकल बालिका के मामले में शपथ पत्र
7. कर्मचारी सेवा प्रमाण पत्र
8. बच्चे के माता-पिता के साथ दादा-दादी के रिश्ते का प्रमाण