उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने 284 अभ्यर्थियों का किया चयन, प्रमुख परीक्षाओं की तिथियां घोषित।

जनवरी से जून 2025 तक विभिन्न विभागों में सफलतापूर्वक पूरी हुई नियुक्ति प्रक्रिया | PCS-2025 सहित प्रमुख परीक्षाओं की डेट्स तय

284 अभ्यर्थियों का चयन, आयोग ने पूरी की नियुक्ति प्रक्रिया

Ukpsc Latest Notification 2025: उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने जनवरी 2025 से जून 2025 तक के भीतर विभिन्न विभागों में कुल 284 अभ्यर्थियों का चयन किया है। आयोग के सचिव श्री गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि यह नियुक्ति विभागों से प्राप्त अधियाचनों पर निर्धारित समय-सीमा में पूरी की गई।

इन विभागों में हुए नियुक्ति के प्रमुख पद

  • हरी विकास विभाग में सहायक नियोजन/वास्तुविद – 07 पद
  • मानचित्रकार (Cartographer)76 पद
  • उच्च शिक्षा विभाग में:
    ▪ वनस्पति विज्ञान (Botany) के सहायक प्रोफेसर – 12 पद
    ▪ भौतिक शास्त्र (Physics) – 20 पद
    ▪ इतिहास (History) – 20 पद
  • उत्तराखण्ड सचिवालय, लोक सेवा आयोग और राजस्व परिषद में:
    ▪ समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी – 136 पद
  • डॉ. आर.एस. टोलिया प्रशासनिक अकादमी, राज्य संपत्ति विभाग और गृह विभाग13 पद
इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांवड़ियों के चरण धोकर लिया आशीर्वाद, हरिद्वार-ऋषिकेश कॉरिडोर निर्माण का किया ऐलान।

आयोग की आगामी चयन परीक्षाएं – डेटवार विवरण

सचिव रावत ने जानकारी दी कि वर्ष 2025 की सभी चयन परीक्षाओं के लिए आयोग का विस्तृत परीक्षा कैलेंडर पहले ही जारी किया जा चुका है। उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (PCS-2025) की प्रारंभिक परीक्षा 29 जून 2025 को सफलतापूर्वक आयोजित हो चुकी है।

अन्य आगामी प्रमुख परीक्षाएं

परीक्षा का नाम परीक्षा तिथि
महाधिवक्ता कार्यालय समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 27 जुलाई 2025
सिविल न्यायाधीश (कनिष्ठ श्रेणी) प्रारंभिक परीक्षा 31 अगस्त 2025
सचिवालय/लोक सेवा आयोग समीक्षा अधिकारी (लेखा) मुख्य परीक्षा 3-4 सितम्बर 2025
अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (मुख्य) 13-14 सितम्बर 2025
राज्य निर्वाचन आयोग समीक्षा अधिकारी परीक्षा 25-26 सितम्बर 2025
जिला क्रीड़ा अधिकारी परीक्षा 2 नवम्बर 2025
सहायक वन संरक्षक परीक्षा (वन विभाग) 24-28 नवम्बर 2025
PCS मुख्य परीक्षा (2025) 6-9 दिसम्बर 2025
इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री धामी का मिशन स्किल डवलपमेंट: हर युवा को मिलेगा हुनर, हर हाथ को मिलेगा काम।

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग वर्ष 2025 को भर्ती व चयन की दृष्टि से बेहद सक्रियता से संचालित कर रहा है। विभिन्न विभागों में नियुक्ति प्रक्रिया जहां तेजी से पूरी की गई है, वहीं आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं का शेड्यूल भी समय पर जारी कर दिया गया है। इससे उत्तराखण्ड के प्रतियोगी छात्रों को समय रहते तैयारी करने का लाभ मिल रहा है।

Related posts

Leave a Comment