उत्तराखंड में टिहरी जिले के नरेंद्रनगर में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। आगराखाल- कखील मोटर मार्ग पर शादी का कार्ड बांटने जा रहे लोगों की कार सल्डोगी के पास गहरी खाई में जा गिरी जिससे उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस क्षेत्राधिकारी रविंद्र कुमार चमोली ने बताया कि मंगलवार सुबह कार चालक पोस्टमैन कुंवर सिंह रावत निवासी ग्राम आगर अन्य दो लोगों के साथ बेटे की शादी के कार्ड बांटने द्यूली गांव जा रहे थे लेकिन इससे पहले ही करीब 11:30 बजे ग्राम सल्डोगी के पास उनकी कार करीब 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना पर आगराखाल पुलिस और ढ़ालवाला से एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।आगराखाल चौकी प्रभारी योगेश पांडेय ने बताया कि काफी गहराई में होने के कारण शवों को निकालने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शाम सवा पांच बजे तक खाई से सभी शव निकालकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए। उन्होंने बताया कि जांच के बाद ही दुर्घटना का कारण पता चल सकता है।
Related posts
-
निवेश उत्सव रुद्रपुर में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ₹1342.84 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
रुद्रपुर में विकास का महोत्सव: 20 से अधिक परियोजनाओं की शुरुआत रुद्रपुर, उत्तराखंड: शनिवार को रुद्रपुर... -
बड़ी खबर: देहरादून में इंस्टाग्राम से चल रहा था धर्मांतरण रैकेट, दूसरे समुदाय के 5 लोगों पर केस दर्ज।
21 वर्षीय युवती को ऑनलाइन बरगला रहे थे आरोपी, युवती के पिता की सतर्कता से हुआ... -
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने 284 अभ्यर्थियों का किया चयन, प्रमुख परीक्षाओं की तिथियां घोषित।
जनवरी से जून 2025 तक विभिन्न विभागों में सफलतापूर्वक पूरी हुई नियुक्ति प्रक्रिया | PCS-2025 सहित...