SDRF और प्रशासन की रेस्क्यू टीम मौके पर जुटी। हादसे में एक महिला बची, चार लोग लापता।
श्रीनगर: उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-58) पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरती हुई अलकनंदा नदी में जा समाई। कार में एक ही परिवार के पांच सदस्य सवार थे, जिनमें से एक महिला को रेस्क्यू टीम ने जीवित बाहर निकाल लिया है, जबकि बाकी चार सदस्य अब तक लापता हैं।
कैसे हुआ हादसा?
घटना सुबह क़रीब 10 बजे की है। बताया जा रहा है कि कार श्रीनगर की ओर जा रही थी, तभी घाटी मोड़ के पास चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और गाड़ी 200 मीटर नीचे खाई में गिर गई। सीधे नदी में गिरने से गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय पुलिस, SDRF (State Disaster Response Force) और प्रशासन की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। एक महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जिसे पास के श्रीनगर बेस अस्पताल में भर्ती किया गया है। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
इसे भी पढ़ें: तेज़ रफ्तार कार नदी में गिरी, चार श्रद्धालुओं की मौत – बकरे की कुर्बानी देने जा रहे थे, बकरा सुरक्षित बचा।
चार अन्य की तलाश के लिए गोताखोरों की मदद से नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। नदी का बहाव तेज़ होने के कारण रेस्क्यू कार्य में दिक्कतें आ रही हैं।
प्रशासन का बयान:
टिहरी के जिलाधिकारी ने मीडिया को जानकारी दी कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। साथ ही मौसम और सड़क की स्थिति को देखते हुए यात्रियों से सावधानी बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की गई है। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में मौसम के मिज़ाज में तेजी से बदलाव आ रहा है। बारिश और फिसलन के चलते दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बना हुआ है। यात्रियों को प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने और पहाड़ी ड्राइविंग में विशेष सतर्कता बरतने की ज़रूरत है।