जोशीमठ-औली सड़क पर पाला जमने से फिसली दिल्ली के पर्यटकों की कार, पत्थर पर जाकर अटकी

ठंड बढ़ने के साथ ही जोशीमठ-औली सड़क पर पाला जमने लगा है जिससे यहां वाहन फिसलने लगे हैं। शनिवार को कुछ पर्यटक औली लौट रहे थे कि पर्यटकों की कार पाले में फिसलकर सड़क किनारे जाकर पत्थर पर अटक गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

सर्दियों में जोशीमठ-औली सड़क पर पाला जमने से वाहनों की आवाजाही में दिक्कतें होती हैं। जोशीमठ से औली जाने के लिए अधिकांश पर्यटक रोपवे का प्रयोग करते थे लेकिन जोशीमठ भू-धंसाव के बाद से रोपवे का संचालन बंद पड़ा है जिससे सभी पर्यटक वाहन से ही औली पहुंच रहे हैं। शनिवार को दिल्ली के पर्यटक औली से लौट रहे थे।

 

कवांण बैंड से टीवी टावर के बीच सड़क पर पाला जमा देखा तो चालक ने पर्यटकों को उतारने के बाद कार को आगे बढ़ाना शुरू किया लेकिन तभी कार अचानक पाले में फिसलते हुए सड़क से नीचे की ओर चली गई और एक पत्थर पर आकर अटक गई। हालांकि इसमें किसी को कोई चोट नहीं आई है।

काफी कोशिश के बाद भी कार नहीं निकाली जा सकी है। पर्यटक दूसरे वाहन से घर चले गए। इस सड़क पर सेना, आईटीबीपी के वाहन भी चलते रहते हैं और अब पर्यटकों की आवाजाही भी बढ़ गई है। इससे सड़क पर जाम की समस्या भी उत्पन्न होने लग गई है।

Related posts