प्रिंस नामक आरोपी नशे की लत के लिए करता था चोरी। पुलिस ने बरामद की बाइक, नंबर और चेसिस से हुई पहचान
विकासनगर, देहरादून: लालढांग क्षेत्र में सड़क किनारे खड़ी एक बाइक के चोरी का मामला सामने आया था, जिसे विकासनगर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सुलझा लिया है। पुलिस ने बिहार के समस्तीपुर जिले के निवासी एक युवक को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने नशे की पूर्ति के लिए बाइक चुराई थी।
ऐसे हुआ खुलासा
पीड़ित अमन सक्सेना पुत्र सुरेश कुमार निवासी प्रगति विहार, सेलाकुई ने कालसी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि लालढांग में किसी काम से जाने पर उसने अपनी बाइक सड़क किनारे खड़ी की थी, जो बाद में गायब मिली। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
इसे भी पढ़ें: बनभूलपुरा में 18 अवैध मदरसों पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई, एक ही दिन में किए गए 14 सील।
जांच के दौरान CCTV फुटेज खंगाले गए, जिसमें एक संदिग्ध युवक नजर आया। पुलिस ने उसके बारे में जानकारी जुटाई और कोटी रोड पर चेकिंग के दौरान एक युवक को बाइक सहित रोका। जिसकी पहचान प्रिंस निवासी ग्राम पकई थाना विभूतिपुर जिला समस्तीपुर (बिहार) के रूप में हुई। वर्तमान में वह लक्ष्मीपुर बरोटीवाला में रह रहा था।
कागज़ात न दिखाने पर खुली पोल
बाइक के दस्तावेज न दिखाने पर जब पुलिस ने बाइक का नंबर और चेसिस नंबर जांचा, तो पता चला कि वह बाइक लालढांग से चोरी हुई थी। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह नशे की आदत के चलते चोरी करता था।
अधिकतर चोरी के मामलों में नशेड़ी युवक शामिल
उत्तराखंड में नशे की लत एक बड़ी सामाजिक चुनौती बनती जा रही है। नशे की पूर्ति के लिए युवाओं द्वारा चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। पुलिस रिकॉर्ड दर्शाते हैं कि अधिकतर चोरी के मामलों में नशेड़ी युवक शामिल पाए गए हैं। समाज और प्रशासन को मिलकर नशा मुक्ति और जागरूकता पर काम करना होगा।