“उत्तराखंड में शिक्षा को नई ऊंचाई देने की तैयारी, ड्रॉपआउट रोकने और स्मार्ट क्लास बढ़ाने पर जोर”
शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए समेकित प्रयास करें: मुख्यमंत्री का निर्देश
देहरादून: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को शिक्षा विभाग की गेम चेंजर योजनाओं को लेकर वर्चुअल समीक्षा बैठक की। इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य में गुणवत्ता आधारित शिक्षा के लिए समेकित प्रयास किए जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली, छठी और नवीं कक्षा में विद्यार्थियों के प्रवेश को प्रोत्साहित करने के लिए प्रवेशोत्सव अभियान को प्रभावी ढंग से चलाया जाए।
बालिका ड्रॉपआउट रोकने और पुनः शिक्षा से जोड़ने पर विशेष बल
मुख्यमंत्री धामी ने बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि ड्रॉपआउट हो रही बालिकाओं को फिर से शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। साथ ही सामाजिक जागरूकता के जरिए माता-पिता को भी प्रोत्साहित किया जाए कि वे अपनी बेटियों को स्कूल भेजें।
इसे भी पढ़ें: ढोंगी बाबाओं पर दून पुलिस का शिकंजा 34 गिरफ्तार, अब तक 82 फर्जी साधु पकड़े गए।
बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि कौशल विकास और व्यावसायिक शिक्षा को शिक्षा प्रणाली का अनिवार्य हिस्सा बनाया जाए। इससे विद्यार्थियों को रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने नवाचार और टेक्नोलॉजी आधारित शिक्षण को भी आगे बढ़ाने की बात कही।
ड्रेस, किताबें, नोटबुक समय पर उपलब्ध हों: सीएम के निर्देश
मुख्यमंत्री ने सख्त निर्देश दिए कि विद्यार्थियों को समय पर स्कूल ड्रेस, किताबें और नोटबुक उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि जो शैक्षिक परिसंपत्तियां अनुपयोगी पड़ी हैं, उनका बेहतर उपयोग सुनिश्चित किया जाए।
मुख्यमंत्री धामी ने विद्यालयों में बालिकाओं के लिए अलग शौचालय, सेनेटरी पैड की उपलब्धता, और भवनों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन सुविधाओं की कमी से बालिकाएं स्कूल छोड़ने को मजबूर होती हैं, इसलिए इसमें सुधार जरूरी है।
परीक्षा प्रणाली और शिक्षकों की नियुक्ति पर विशेष ध्यान
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा सिर्फ किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं होनी चाहिए। विद्यालयों में कला, रंगमंच, खेलकूद जैसी गतिविधियों को भी बढ़ावा देना होगा। इसके साथ ही ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ के बारे में भी विद्यार्थियों को जागरूक किया जाए।
इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री धामी बोले: अब मेरिट ही बनेगी उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का आधार।
परीक्षा प्रणाली में सुधार लाना और विद्यालयों में रिक्त शिक्षकों के पदों को शीघ्र भरना बेहद जरूरी है। इससे विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी और शिक्षण व्यवस्था मजबूत होगी।
टॉपर्स को ‘भारत दर्शन’, स्मार्ट क्लास और क्लस्टर स्कूल पर काम जारी
बैठक में जानकारी दी गई कि ‘भारत दर्शन योजना’ के अंतर्गत अब तक 156 टॉपर्स को दिल्ली, हिमाचल, पंजाब और हरियाणा भ्रमण पर भेजा गया है। इस वर्ष 1,082 टॉपर्स को विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों का दौरा कराया जाएगा। वहीं, राज्य के 559 क्लस्टर विद्यालयों को स्मार्ट स्कूल में तब्दील किया जाएगा, जिनमें 4,019 स्मार्ट क्लास संचालित होंगी।
इस समीक्षा बैठक में शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, मुख्य सचिव श्री आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव श्री आर.के. सुधांशु, श्री आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव शिक्षा श्री रविनाथ रामन, शिक्षा महानिदेशक सुश्री दीप्ति सिंह सहित शिक्षा विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।