सीएम धामी ने मंदिरों के सौन्दर्यीकरण व आपदा राहत कार्यों के लिए करोड़ों की धनराशि स्वीकृत की।

धार्मिक स्थलों के विकास और सार्वजनिक सुविधाओं पर विशेष ध्यान

देहरादून: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड के विभिन्न जिलों में धार्मिक स्थलों के सौन्दर्यीकरण और सार्वजनिक सुविधाओं के लिए बड़ी धनराशि स्वीकृत की है। इस निर्णय से स्थानीय श्रद्धालुओं व पर्यटकों को सुविधाएं मिलेंगी और धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

उत्तरकाशी और मोरी ब्लॉक को मिला सौन्दर्यीकरण का तोहफ़ा

सीएम धामी ने जनपद उत्तरकाशी के पुरोला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत ओडाठा (बामसू गांव) में महासू देवता के पास सौन्दर्यीकरण एवं सार्वजनिक शौचालय निर्माण हेतु ₹99 लाख स्वीकृत किए हैं। साथ ही, विकासखण्ड मोरी के महासू देवता मंदिर ठडियार में सौन्दर्यीकरण व सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य हेतु ₹1 करोड़ की धनराशि भी मंजूर की गई है।

इसे भी पढ़ें: उत्तराखण्ड स्नातक स्तरीय परीक्षा 2025 में नकलकांड की जांच के लिए SIT गठित।

मुख्यमंत्री ने जनपद पिथौरागढ़ के धारचूला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा मदकोट के शिव मंदिर के सौन्दर्यीकरण हेतु ₹27 लाख स्वीकृत किए हैं। इसके अलावा, जनपद चमोली के बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र में स्थित सती शिरोमणी माता अनसूया मंदिर के सौन्दर्यीकरण के लिए ₹1.50 करोड़ की धनराशि का अनुमोदन भी प्रदान किया गया है।

आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत पैकेज

मानसून सत्र 2025 के दौरान अत्यधिक वर्षा और अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों की हानि को देखते हुए, मुख्यमंत्री ने राज्य आपदा मोचन निधि (SDRF) से विशेष राहत पैकेज स्वीकृत किया है।

  • जनपद पिथौरागढ़ को मरम्मत और पुनर्निर्माण मद में ₹15 करोड़।
  • जनपद चमोली को राहत व बचाव मद में ₹5 करोड़ और मरम्मत एवं पुनर्निर्माण मद में ₹5 करोड़। इस प्रकार जनपद चमोली को कुल ₹10 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है।
इसे भी पढ़ें: अखाड़ा परिषद ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए ₹34 लाख, एक गांव गोद लेने का लिया संकल्प।

सरकार ने धार्मिक स्थलों के विकास के साथ-साथ आपदा प्रभावित इलाकों में त्वरित राहत और पुनर्निर्माण कार्यों पर फोकस करने का संकल्प दोहराया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार प्रदेश के धार्मिक पर्यटन को मजबूती देने के साथ-साथ आम नागरिकों की सुरक्षा और सुविधाओं पर भी बराबर ध्यान दे रही है।

Related posts

Leave a Comment