1 जुलाई 2025 से लागू हुए नए नियमों का असर, करोड़ों यात्रियों और बैंक ग्राहकों पर पड़ेगा
Tatkal टिकट बुकिंग के लिए आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य
नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने Tatkal टिकट बुकिंग प्रक्रिया को अधिक सुरक्षित और पारदर्शी बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब ऑनलाइन Tatkal टिकट बुकिंग के समय आधार कार्ड आधारित प्रमाणीकरण अनिवार्य कर दिया गया है। इससे दलालों की भूमिका पर लगाम लगेगी और वास्तविक यात्रियों को प्राथमिकता मिलेगी। यह नियम 1 जुलाई 2025 से पूरे देश में लागू कर दिया गया है।
Axis और ICICI Bank ने बदले ATM व बैंकिंग चार्ज
देश के प्रमुख निजी बैंकों, Axis Bank और ICICI Bank ने ATM निकासी, डेबिट कार्ड सेवाओं और SMS अलर्ट जैसे विभिन्न बैंकिंग सेवाओं पर नए शुल्क लागू कर दिए हैं।
- अब मुफ्त निकासी की सीमा के बाद ₹21 की जगह ₹23 प्रति ट्रांजैक्शन लगेगा।
- SMS अलर्ट और मिनिमम बैलेंस नियम भी अधिक सख्त कर दिए गए हैं।
इसे भी पढ़ें: पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पंचायत चुनाव में बांटने के लिए लाई जा रही अंग्रेजी शराब की 16 पेटियां बरामद।
इस बदलाव का सीधा असर सामान्य ग्राहकों पर पड़ेगा, विशेष रूप से उन पर जो बार-बार नकद लेनदेन करते हैं।
छोटी बचत योजनाओं में भी होने जा रहे हैं बदलाव
सरकार की विभिन्न लो-स्मॉल सेविंग स्कीम्स जैसे- सुकन्या समृद्धि योजना, PPF, RD और किसान विकास पत्र आदि में ब्याज दर और निवेश नियमों में बदलाव प्रस्तावित हैं।
- कुछ योजनाओं में ब्याज दर में 0.10% से 0.25% तक की कमी लाई जा सकती है।
- इसके साथ ही परिपक्वता अवधि और आंशिक निकासी के नियमों को भी सख्त किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा 2025: दुकानों पर मालिक का नाम, लाइसेंस और पहचान पत्र दिखाना होगा अनिवार्य, सख्त दिशा-निर्देश जारी।
इन प्रस्तावित बदलावों से निवेशकों की प्लानिंग पर असर पड़ेगा और लंबी अवधि की बचत की रणनीतियों में पुनर्विचार करना पड़ सकता है।