बांग्लादेशी नागरिकों की अवैध घुसपैठ पर बड़ी कार्रवाई, 6 बांग्लादेशियों को किया गिरफ्तार।

नई दिल्ली:- दिल्ली पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने संयुक्त अभियान में 6 बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध रूप से भारत में घुसपैठ करने के आरोप में गिरफ्तार किया। ये सभी व्यक्ति बिना किसी वैध दस्तावेज़ के दिल्ली-एनसीआर में रह रहे थे और अलग-अलग इलाकों में मजदूरी कर रहे थे।

हाइलाइट्स:
  • दिल्ली पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने चलाया संयुक्त अभियान।
  • 6 बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध रूप से भारत में घुसपैठ करने के आरोप में किया गया गिरफ्तार।
  • दलालों के ज़रिए बांग्लादेश से भारत आए और फर्जी दस्तावेजों के सहारे रह रहे थे।
  • बीते कुछ वर्षों में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और असम जैसे राज्यों में सैकड़ों बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया।

कैसे हुई गिरफ्तारी?

खुफिया एजेंसियों को सूचना मिली थी कि कुछ अवैध प्रवासी दिल्ली और आसपास के इलाकों में रह रहे हैं। पुलिस ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में छापेमारी कर इन लोगों को पकड़ा। गिरफ्तार किए गए नागरिकों के पास न तो कोई वैध पहचान पत्र था और न ही वीज़ा। पूछताछ में सामने आया कि वे दलालों के ज़रिए बांग्लादेश से भारत आए थे और फर्जी दस्तावेजों के सहारे रह रहे थे।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में प्रेम संबंध के चलते हत्या, नजफगढ़ नाले में मिला शव।

क्या कहती है पुलिस?

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इन सभी को विदेशी अधिनियम (Foreigners Act) और पासपोर्ट अधिनियम (Passport Act) के तहत गिरफ्तार किया गया है। अब इनकी नागरिकता की पुष्टि के लिए बांग्लादेश सरकार से संपर्क किया जाएगा और इन्हें जल्द ही वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू होगी।

अवैध प्रवासियों पर सख्ती:

भारत में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है। बीते कुछ वर्षों में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और असम जैसे राज्यों में सैकड़ों बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया है।

इसे भी पढ़ें: पिछले 7 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं पर लगभग 517 करोड़ रुपये खर्च, सबसे महंगी यात्रा अमेरिका की।

Related posts